चेक गणराज्य की विम्बल्डन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा ने 6 नवंबर 2016 को 2016 डब्ल्यूटीए इलीट एकल ट्राफी ख़िताब जीत लिया. चीन के ज्हुहाई में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में खिताब जीतने के लिए उसने यूक्रेन की एलिना स्वितोलोना को 6-4, 6-2 से पराजित किया.
यह ख़िताब उसने पूर्व चैम्पियन वीनस विलियम्स से हासिल किया. प्रतियोगिता हेतु योग्यता के बावजूद उसे भाग लेने के लिए नहीं चुना गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्वितोवा ने खिताबी मुकाबले की शुरुआत धीमी की और पहले सेट में एक समय वह 1-4 से पीछे चल रही थीं. यहां से उन्होंने दमदार वापसी की और लगातार पांच गेम जीतते हुए बढ़त ले ली.
दूसरे सेट में लेकिन क्वितोवा पूरी तरह स्वितोलिना पर हावी रहीं और तीन बार उनकी सर्विस तोड़ते हुए एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की.
पेट्रा क्विटोवा के बारे में-
• पेट्रा क्विटोवा चेक गणराज्य की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है.
• उन्होंने 2006 में पेशेवर खेल का आरम्भ किया.
• पेट्रा क्विटोवा ने विम्बलडन में दो ग्रैंड स्लैम खिताब सहित एकल कैरियर में उन्नीस खिताब जीते हैं.
• पेट्रा क्विटोवा रियो ओलंपिक 2016 में भी पदक जीत चुकी है. उसने ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता है.
• 31 अक्टूबर 2011 को वह अपने कैरियर की उच्च रैंकिंग दुनिया के नम्बर 2 स्थान पर पहुंच गयी. 31 अक्टूबर 2016 को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) (WTA) द्वारा उसे दुनिया में 13वीं रैंक दी गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation