Russia-Ukraine crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस एवं यूक्रेन के बीच हो रही हिंसा को तुरंत बंद करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बातचीत के जरिये की मतभेदों को सुलझाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि रूस और नाटो ग्रुप के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार एवं वास्तविक बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने तत्काल हिंसा खत्म करने की अपील की तथा सभी पक्षों से राजनयिक वार्ता तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिए ठोस कोशिशें करने का आह्वान किया.
रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों खासकर छात्रों की सुरक्षा का सवाल उठाया तथा भारत की चिंताओं से रूसी राष्ट्रपति को अवगत भी कराया. उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. दोनों देशों के नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के विषयों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS) pic.twitter.com/9lvHMRi1bT
— ANI (@ANI) February 24, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने की अहम बैठक
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के हालात खराब होते जा रहे हैं. भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने हेतु हर संभव कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2022 को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की अहम बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त कई अन्य अधिकारी शामिल हुए.
इस बात पर सहमति व्यक्त
पीएमओ ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हितों के विषयों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे. आपको बता दें कि उधर रूस पर यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.
रूस की तरफ से क्या कहा गया?
दो नेताओं की इस बातचीत का ब्यौरा रूस की ओर से भी दिया गया है. रूसी राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने क्या कहा?
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने लगभग एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation