Aero India 2023: पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन, यहाँ देखें हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया. एयरो इंडिया 2023 का थीम "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" है.

Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया.
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया. पांच दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो में स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के साथ साथ विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाई जाएगी.
उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 'बेंगलुरु का आसमान न्यू इंडिया के सामर्थ्य का गवाह बन रहा है बेंगलुरु का आसमान इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई ही नए भारत की सच्चाई है. आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उसे पार भी कर रहा है'.
Aero India is a wonderful platform to showcase the unlimited potential our country has in defence and aerospace sectors. https://t.co/ABqdK29rek
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2023
एयरो इंडिया 2023, हाइलाइट्स:
731 एग्जीविटर्स: इस मेगा शो में 731 एग्जीविटर्स भाग ले रहे है, जिसमें 633 डोमेस्टिक और 98 इंटरनेशनल लेवल के है. इसके अलावा इस शो में ट्रेड एक्स्पो और डिफेंस सेक्टर को भी शामिल किया जा रहा है.
इंडियन एयर फ़ोर्स शो: इस एयरो शो में इंडियन एयर फ़ोर्स भी अपना जलवा बिखेरेगी, जिसके तहत एयर फ़ोर्स के फाइटर जेट और अन्य स्वदेशी एयरक्राफ्ट इसमें हिस्सा लेंगे.
एयरो इंडिया 2023, थीम: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 का थीम "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" (The Runway to a Billion Opportunities) है.
इस आयोजन में भारतीय एयर फ़ोर्स की ताकत का प्रदर्शन डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयरक्राफ्ट की मदद से किया जायेगा.
80 से अधिक देश हो रहे शामिल: इस मेगा एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देश भाग ले रहे है, जो भारत की एयरो शो के गवाह बनेंगे. साथ ही 30 देशों के मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय OEM के 65 सीईओ के एयरो इंडिया 2023 में भाग लेने की संभावना है.
एयरो इंडिया 2023 का उद्देश्य:
भारत पहले से ही एयरो इंडिया का आयोजन करता आ रहा है, इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत की हवाई शक्ति का प्रदर्शन करना है साथ ही भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना है.
इस आयोजन में डिजाइन नेतृत्व में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा क्षेत्र और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जायेगा जिसकी मदद से भारतीय रक्षा उत्पादों के निर्यात पर फोकस किया जायेगा.
इसके आयोजन के माध्यम से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात पर भी जोर दिया जायेगा.
21वीं सदी का नया भारत, अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कमी रखेगा। pic.twitter.com/6avB98wVY4
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2023
कौन है एयरो इंडिया 2023 के बड़े नाम?
इस आयोजन में प्रमुख प्रदर्शकों (Exhibitors) में बोइंग, एयरबस, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स जैसी रक्षा दिग्गज शामिल हो रही है.
इसके अलावा SAAB, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जैसी दिग्गज कम्पनियां अपना जलवा बिखेरेंगी. साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और बीईएमएल लिमिटेड जैसी भारतीय कंपनियां भी शामिल हो रही है.
मेक इन इंडिया पर फोकस:
इस एयरो इंडिया शो का मुख्य फोकस 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के विजन पर होगा, जिसकी मदद से सुरक्षित और समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जा सके. साथ ही विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जायेगा.
कैसे देख सकते है शो?
इस शो के टिकट के लिए आपको Aero India वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आप aeroindia.gov.in आप्शन पर क्लिक करके टिकट की जानकारी और अपना टिकट बुक कर सकते है. जहाँ पर आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से बुक टिकट का आप्शन मिल जायेगा.
जब कोई देश, नई सोच, नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है, तो उसकी व्यवस्थाएं भी नई सोच के हिसाब से ढलने लगती हैं। pic.twitter.com/4CIAgyCjKQ
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2023
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS