इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 दिसंबर 2020 को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 (India Mobile Congress 2020) कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तीन दिन चलने वाली इस कांग्रेस में टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े देश-दुनिया के दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने मोबाइल कांग्रेस को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि टेलिकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. यह सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन इसे अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी है.
कोरोना से लड़ने की ताकत
प्रधानमंत्री ने तकनीक के महत्व पर कहा कि तकनीक ने ही भारत को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सामना करने की ताकत दी है. उन्होंने कहा कि यह आपके इनोवेशन और प्रयासों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही. यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा एक अलग शहर में अपनी मां के साथ जुड़ा हुआ था, एक छात्र ने बिना कक्षा में आए अपने शिक्षक से सीखा.
Addressing the India Mobile Congress. https://t.co/ARitVf1A2q
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2020
देश के करोड़ों लोगों के पास मोबाइल फोन
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के पास मोबाइल फोन हैं, हर किसी की अपनी एक डिजिटल पहचान है. तकनीक की मदद से ही सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी आसानी हुई है. आज देश के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटली एक्टिव लोगों की संख्या बढ़ी है.
5जी के सपने को जल्द पूरा करना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में भारत की अभी ये सिर्फ शानदार शुरुआत है, हमें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना होगा और देश में 5जी के सपने को जल्द से जल्द पूरा करना होगा.
तीन दिन चलेगी मोबाइल कांग्रेस
दूरसंचार उद्योग के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा कि यह चौथी इंडिया मोबाइल कांग्रेस है और कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये किया जा रहा है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस तीन दिन तक चलेगी. इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में ये रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, दूरसंचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे, दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और एरिक्सन के प्रमुख नुनजियो मिरतिलो भी मौजूद रहेंगे.
30 से अधिक देश शामिल
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्पीकर, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 कंपनियां और 3,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस बार मोबाइल कांग्रेस की थीम आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन
इंडिया मोबाइल कांग्रेस आईएमसी 2020 का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है. यह 8 से 10 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इस कांग्रेस में देश विदेश के सैकड़ों निवेशक और उद्योगपति भाग ले रहे हैं. यह दक्षिण एशिया में दूरसंचार सेवा और उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation