प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03 अप्रैल 2020 को एक वीडियो संदेश साझा करके राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया है. उन्होंने कोरोना संकट काल के दौरान अपने तीसरे संदेश मे कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देश के लॉकडाउन को 9 दिन पूरे हो गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में ये भाव प्रकट हुआ है कि देश एक होकर इस महामारी का सामना कर सकता है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में चल रहे लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री मोदी लगाता नजर बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया.
प्रशासन ने इसको लेकर पूरी एकाग्रता के साथ कार्य किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का देश की जनता ने पालन करने की पूरी कोशिश की है और शासन, प्रशासन ने इसको लेकर पूरी एकाग्रता के साथ कार्य किया है. इस मुश्किल समय में लोगों ने अनुशासन दिखाया है और विश्व के कई देश भारत से सीख रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने यह की अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.
प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है. इस महामारी को प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.
प्रधानमंत्री की खास अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी अपील की कि इस 9 मिनट के आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. दरअसल, 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच ताली, थाली, घंटी आदि बजाकर कोरोनावीरों का धन्यवाद किए जाने की अपील पर कई लोग घरों से बाहर निकल गए थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अकेला नहीं हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं. उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं.
कोरोना संकट के दौरान तीसरा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 19 मार्च को और 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. 24 मार्च को उन्होंने देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बारे में बताया था और 25 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान पूरे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation