Goa CM pramod sawant oath ceremony 2022: प्रमोद सावंत ने 28 मार्च 2022 को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रमोद सावंत साल 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने थे.
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम तालेइगाओ में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम था. प्रमोद सावंत के अतिरिक्त भाजपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. साल 2017 में विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे.
Pramod Sawant takes oath as Goa Chief Minister for the 2nd consecutive term pic.twitter.com/eaQVS46583
— ANI (@ANI) March 28, 2022
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इसके अतिरिक्त भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समारोह में शामिल रहे.
ये विधायक मंत्री बने
भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कबराल, रवि नायक, अतानासियो मोनसेरेट, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे और गोविंद गौड़े ने राज्य के मंत्री पद की रूप में शपथ ली है.
प्रमोद सावंत: एक नजर में
प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. साल 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया.
उन्होंने पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. प्रमोद सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
वे विधानसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं. वे गोवा के सैंकलिम विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
विधानसभा सीटों पर चुनाव
बता दें कि हाल ही में गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 11, निदर्लीयों ने तीन सीटों पर कब्जा किया था. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने दो-दो सीटें जीती थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation