राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, जानें ये हैं खूबियां

Feb 24, 2021, 15:46 IST

मोटेरा का स्टेडियम नए तरीके से तैयार किया गया है और यहां की नई पिच भारतीय टीम के लिए पूरी तरह नई है. अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है.

President Ram Nath Kovind to inaugurate world's largest stadium at Motera in Ahmedabad in Hindi
President Ram Nath Kovind to inaugurate world's largest stadium at Motera in Ahmedabad in Hindi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा किया है कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) होगा. इसके बाद अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.

अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस स्टेडियम में बैठने क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से भी ज्यादा है. गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है.

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि इसी ग्राउंड पर गत साल 24 फरवरी को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया था.

सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम

मोटेरा का स्टेडियम नए तरीके से तैयार किया गया है और यहां की नई पिच भारतीय टीम के लिए पूरी तरह नई है. अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है.

इसकी बैठक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से भी अधिक है. इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

236 एकड़ में फेला है मोटेरा स्टेडियम

क्रिकेट मैदान के साथ यहां पर 236 एकड़ में फैले इस मोटेरा स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी तथा टेनिस का मैदान, इनडोर स्पोर्ट्स हाल, आउटडोर फील्ड्स, वेलड्रम, स्केटिंग, एरिया बीच वॉलीबॉल, बोटिंग सेंटर आदि भी बनाए गए हैं.

क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें

गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल पटेल के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम हैं. मोटेरा स्टेडियम में व्यापक पुर्ननिर्माण का काम किया गया जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह राज्य क्रिकेट इकाई के अध्यक्ष थे.

एलईडी फ्लडलाइट लगाई गई

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट लगाई गई है. इससे नए लुक के इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच आज (24 फरवरी) से शुरू हो रहे आगामी डे-नाइट टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा. 

लाल और काली दोनों तरह की पिच

यह देश का पहला स्टेडियम हैं, जहां लाल और काली दोनों तरह की पिच हैं. इसमें छह लाल और पांच काली मिट्टी से तैयार की गई हैं. जहां दोनों तरह की पिच पर एक साथ अभ्यास किया जा सकता है. इस स्टेडियम की एक विशेषता 9 मीटर की ऊंचाई पर 360 डिग्री पोडियम कोनकार्स को देखने वालों के लिए सुलभ बनाती है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News