करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 14 अगस्त 2017 to 20 अगस्त 2017 तक

Aug 19, 2017, 18:07 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    अमेरिका में व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार ने पद से त्यागपत्र दे दिया उनका नाम है- स्टीव बैनन

•    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिसको भारत में नया राजदूत नियुक्त किया- कुदाशेव निकोले रिश्तोविच

•    देश की दूसरी बुलेट ट्रेन जिस रेल मार्ग पर चलाई जाएगी-दिल्लीु से अमृतसर

•    जिसको श्रीलंकाई नौसेना बल का प्रमुख नियुक्त किया गया- रियर एडमिरल त्राविश सिन्नइया

•    जिस संस्था ने स्कूल और स्कूल बसों में इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोेलॉजी के सुरक्षित एवं प्रभावी इस्तेमाल के लिए 18 सूत्री दिशानिर्देश जारी किया- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई)

•    प्रदूषण स्तर कम करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस अभियान का शुभारंभ किया- हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली

•    एशिया पैसिफिक ब्यूटी कांटेस्ट में रनर अप रही सुलतानपुर की प्रतियोगी का नाम है- पाखी

•    हाल ही में जिस मशहूर फोटोग्राफर का 16 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में निधन हो गया- एस पॉल

•    वह देश जिसने पाकिस्तान के आतंकी गुट हिज्बुल मुजाहिद्दीन को आतंकवादी संगठन घोषित किया है- अमेरिका

•    प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए जितने करोड़ रुपये तक अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाने की मंजूरी मिली है- 9020 करोड़

•    हाल ही में आरबीआई ने प्राकृतिक आपदाओं के बाद ऋणों पर प्रथम वर्ष हेतु जितने प्रतिशत ब्याज अनुदान (सरकार द्वारा सब्सिडी) की घोषणा की है- 2%

•    भारत ने ‘पारिस्थितिक तंत्र सेवा सुधार परियोजना’ हेतु जिस वैश्विक संस्थान के साथ अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किये- विश्व बैंक

•    भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक जिसे नियुक्त किया गया- ममता सूरी

•    उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- आईवी सुब्बाराव

•    वह भारतीय शटलर जिसने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया- लक्ष्य सेन

•    बीएसएनएल ने जिस कम्पनी के साथ साझेदारी करके मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया- मोबिक्विक

•    सरकार ने खुदकुशी को बढ़ावा देने वाली जितनी वेबसाइट्स की पहचान की-  23000

•    विशाल सिक्का ने इंफोसिस के मैनेजिंग डायेक्ट (एमडी) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया. इंफोसिस ने उनके स्थान पर जिसको अंतरिम सीईओ और एमडी नियुक्त किया- यूबी प्रवीण राव

•    वह देश जिसने हाल ही में वर्ष 2016 हेतु अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की – अमेरिका

•    हाल ही में जिस देश को हराकर भारतीय पुरुष हाकी टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती है- नीदरलैंड

•    सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके साझेदारों पर जितने मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है- 264 मिलियन

•    भारत एवं जिस देश ने दोनों ओर से दो मंत्रियों के बीच नई वार्ता व्यवस्था स्थापित करने पर सहमति जताई है- अमेरिका

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में सिख विरोधी दंगों से जुड़े इतने मामलों की सुनवाई के लिए दो रिटायर्ड जजों की निगरानी समिति गठित की गयी – 199

•    भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते नोटिस भेजे जाने वाले स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनियों की संख्या – 21

•    वह देश जिसके आर्थिक मामलों के मंत्री ने हाल ही में बिजली जाने पर इस्तीफ़ा दे दिया – ताइवान

•    इन्हें हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है – पीटर ओ नील

•    जिसने ने भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- डॉ. ममता सूरी

•    केंद्र सरकार ने जांच के बाद जितने 'आधार कार्ड' को प्रयोग हेतु प्रतिबंधित कर दिया - 81 लाख

•    किसानों को रियायती फसली ऋण हेतु जिसने आधार कार्ड आवश्यक किया- भारतीय रिजर्व बैंक

•    निम्न लिखित में से जिसने हिजबुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया- अमेरिका

•    केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय से सम्बद्ध जिस संस्था ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के तहत आने वाली तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के साथ ऊर्जा कुशल उपकरणों के वितरण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- एनर्जी एफएशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड़

•    नेपाल और जिस देश ने आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- चीन

•    जिस देश में टॉलेमी काल के करीब 2000 साल पुराने तीन मकबरों की खोज की गई है- मिस्र

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैन्यजनों के सम्मान में लॉन्च की गयी वेबसाइट - gallantryawards.gov.in

•    वह क्षेत्र जहां विश्व के सबसे बड़े ज्वालामुखीय क्षेत्र की खोज की गयी – अंटार्कटिक

•    वह देश जिसके वोज्वोदिना में आयोजित छठे गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण सहित 10 पदक जीते हैं- सर्बिया

•    रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले जिस स्टार फुटबॉलर पर रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

•    खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2017 में बढ़कर जितने प्रतिशत हो गयी है- 2.36%

•    हाल ही में जिस संस्था ने नैटको फार्मा को गुर्दे की बीमारी की दवा बेचने की मंजूरी दी है- यूएसएफडीए

•    जिस देश की संसद ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और विदेशी अभियानों पर खर्च 500 मिलियन डॉलर तक बढ़ाने हेतु मंजूरी दी है- ईरान

•    जिस शहर में 14 अगस्त 2017 को भारत-आसियान युवा शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है- भोपाल

•    जिस देश ने 70वें स्वतंत्रता दिवस को मानाने हेतु दक्षिण एशिया के 'सबसे बड़े' राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है- पाकिस्तान

•    हाल ही में शोभा सेन का निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से मुख्यतः संबंधित थीं- अभिनय

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा - प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट

•    वह देश जहां अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक स्वतंत्रता न के बराबर है – पाकिस्तान

•    वह देश जहां तापी गैस पाइपलाइन की छठी स्टीयरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी – भारत

•    वह देश जिसके द्वारा जी-7 आंतरिक मंत्रियों के समूह के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी – इटली

•    युवाओं को आत्महत्या के लिए उकसा रहे इस गेम को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया – ब्लू व्हेल

•    वह राज्य जिसने हाल ही में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया – झारखंड

•    जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा टीवी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है- गुरदीप सिंह सप्पल

•    पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धमेन्द्र प्रधान ने जिस जहाज को भारतीय तटरक्षक बल को सौंपा है- आईसीजीएस शौर्य

•    विश्व हाथी दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया अभियान – गज यात्रा

•    विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष का 113 साल की उम्र में 11 अगस्त 2017 को निधन हो गया है. इनका नाम था- इजरायल क्रिस्टल

•    इन्हें हाल ही में मेडल ऑफ़ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जेम्स मैकक्लॉघन

•    जिस देश की युनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधकर्ताओं ने नकली उत्पादों की पहचान करने हेतु तंत्र विकसित किया है- अमेरिका

•    केंद्र सरकार ने 11 अगस्त 2017 को पहलाज निहलानी के स्थान पर जिन्हें सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है- प्रसून जोशी

•    इंदौर की पहली महिला डॉक्टर तथा समाजसेवी जिनका हाल ही में निधन हो गया – डॉ. भक्ति यादव

•    विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट का नाम यह है- देवेंदर सिंह कंग

•    हाल ही में इस देश में “यूरोपाब्रेक्की” पुल बनाया गया है – स्विट्ज़रलैंड

•    माहेश्वरी चौहान ने सातवें एशियाई शॉटगन चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक

•    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने 10 अगस्त 2017 को जिन राज्यों में लगभग 2033 करोड़ रुपये लागत की 10 परियोजनाओ को मंजूरी दी है- बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तमर प्रदेश

•    इन्हें हाल ही में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया – लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा

•    विश्व के सबसे तेज़ धावक जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की तथा जो अपनी अंतिम रेस भी पूरी नहीं कर पाए – उसेन बोल्ट


Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News