भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रूपए का नोट जारी करने को स्वीकृति प्रदान की. भारतीय रिजर्व बैंक इस साल जून के बाद 200 रूपए का नोट को जारी कर सकता है. यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पिछले महीने हुई मीटिंग में लिया. इससे पूर्व गत वर्ष नवंबर में ही भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए.
200 रुपये के नोट के बारे में-
- 'लाइव मिंट' के अनुसार सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी के बाद 200 रुपये के नोटों की छपाई जून के बाद शुरू की जा सकती है.
- नए आने वाले 200 रुपये के नोट में नए सिक्योरिटी फीचर्स समायोजित किए जाएंगे, ताकि इसकी नकल करना नामुमकिन हो.
- केंद्र सरकार द्वारा नोटिफाइड किए जाने के बाद ही 200 रुपये के नोट प्रचलन में आएँगे.
मुख्य तथ्य-
- पिछले महीने आरबीआई ने देश के 5 इलाकों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोटों का ट्रायल शुरू किया है.
- यदि यह ट्रायल सफल हुआ तो अन्य नोटों को भी प्लास्टिक करंसी के तौर पर प्रचालन में लाया जा सकता है.
- 200 रुपये के नोट जारी किए जाने के बाद हाल के दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बाद जारी की जाने वाली यह दूसरी नई करंसी होगी.
- नकली करंसी की समस्या पर लगाम लगाने हेतु सरकार 500 और 2000 रुपये के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने की योजना बना रही है.
- 1000 रुपये का नोट वर्ष 2000 में प्रचलन में आया, उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया.
- 500 रुपये का नोट 1987 में प्रचलन में आया और उसमें बदलाव एक दशक पहले किया गया.
- अधिकतर विकसित देश अपने मुद्रा नोटों में सुरक्षा फीचर को प्रत्येक 3-4 साल में ही बदल देते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation