दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2020 को इतिहास रच दिया. वे आईपीएल के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही धवन ने इस सीजन की दूसरी सेंचुरी अपने नाम की.
धवन ने इससे पहले चेन्नई के खिलाफ 58 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ धवन ने 61 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए. हालांकि धवन की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम पंजाब के सामने मुकाबले को 5 विकेट से हार बैठी.
Back to back 100s for @SDhawan25 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
He is the first player to have consecutive centuries in IPL.
Take a bow, Gabbar #Dream11IPL pic.twitter.com/yNlWGTni0Y
आईपीएल में 5000 रन पूरे किए
शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे किए. धवन आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल (169 मैच) में शिखर धवन के नाम अब 5044 रन हो गए हैं. धवन से पहले यह कारनामा विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने किया है. वहीं, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार चौथी पारी में 50 या इससे अधिक रन भी बनाए. आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह छठे बल्लेबाज हैं.
5000* runs for @SDhawan25 in IPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
He is the 5th player to reach the milestone and 4th Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/ZOm1ix6ORm
सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा विराट कोहली, क्रिस गेल, हाशिम अमला, और शेन वॉट्सन ने किया है. विराट कोहली ने साल 2016 में सबसे अधिक चार शतक लगाए थे. इसके बाद किस गेल ने साल 2012 में दो, हाशिम अमला ने साल 2017 में दो और शेन वॉट्सन ने साल 2018 में 2 शतक लगाये थे. शिखर धवन ने अब इनकी बराबरी कर ली है.
धवन ने रचा इतिहास
शिखर धवन आइपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपना शतक 58 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 12 चौके व 3 छक्के लगाए. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 173.77 का रहा. उनकी बेस्ट पारी नाबाद 106 रन हो गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation