भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को क्रिकेट के मैदान से हटकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. दरअसल पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गिल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए "राज्य आइकॉन" (state icon) के रूप में नामित किया है.
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुये राज्य चुनाव इकाई ने राज्य में वोटरों को लुभाने और उन्हें पोलिग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है.
गौरतलब है कि पंजाब में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: इस साल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत फिसला, सबसे ताकतवर कौन-सा देश?
'इस बार 70 पार':
एक बयान में, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि गिल राज्य में 70 प्रतिशत मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे. आयोग के पोल पैनल ने "इस बार 70 पार" का लक्ष्य रखा है.
वोटरों को जागरूक करेंगे शुबमन:
एक राज्य आइकॉन के रूप में, शुबमन गिल विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियानों का हिस्सा होंगे. गिल मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस तरह की पहल से मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी के महत्व के बारे में शिक्षित किया जायेगा.
राजकुमार है नेशनल आइकॉन:
पिछले साल अक्टूबर में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव को मतदाता जागरूकता अभियान के लिए 'नेशनल आइकॉन' के रूप में नियुक्त किया था. उन्हें अगले तीन वर्षो के लिए नेशनल आइकॉन बनाया गया है. राजकुमार, 'न्यूटन' में ऑन-स्क्रीन चुनाव से लेकर ऑफ-स्क्रीन मतदाताओं को जागरूक कर रहे है.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी:
भारतीय चुनाव आयोग ने अक्टूबर 2022 में 'नेशनल आइकॉन' के रूप में अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी नियुक्त किया था लेकिन जनवरी 2024 में उन्होंने स्वेच्छा से अपना पद छोड़ दिया था. गौरतलब है कि त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनकी भूमिका निभा रहे हैं.
पहले कौन रह चुके है नेशनल आइकॉन:
भारत निर्वाचन आयोग समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध भारतीयों को मतदाता जागरूकता के लिए अपने साथ जोड़ता रहा है. पंकज त्रिपाठी के अलावा, भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर को राष्ट्रीय आइकॉन बनाया गया था.
इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्गज क्रिकेटर एम.एस.धोनी, अभिनेता आमिर खान और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम जैसे दिग्गज ईसीआई के नेशनल आइकॉन रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
10 फीसदी मराठा कोटा के मसौदे को मंजूरी, आरक्षण की मांग का क्या है इतिहास?
PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation