सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभाला

Oct 23, 2019, 16:19 IST

सौरव गांगुली को बोर्ड का पूर्णकालिक अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस बात का घोषणा बीसीसीआइ ने ट्विटर हैंडल के जरिए किया है. वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई.

सौरव गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं. वे इस पद पर जुलाई 2020 तक बने रहेंगे. सौरव गांगुली के अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआइ के नए सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिली है. वहीं, बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह ‌का बोर्ड के कोषाध्यक्ष की कमान मिली है.

गांगुली का कार्यकाल सिर्फ 10 महीने का

सौरव गांगुली का कार्यकाल बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर केवल दस महीने के करीब का होगा. बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार उन्हें अगले साल सितंबर में तीन साल के ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ में जाना होगा. इसके अंतर्गत सौरव गांगुली अगने तीन वर्षों तक बीसीसीआई के किसी भी पद पर नियुक्त नहीं हो सकेंगे. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है.

सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर

सौरव गांगुली बीसीसीआई के ऐसे पहले अध्यक्ष होंगे जिनके पास 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव होगा. सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर का शुरुआत साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 146 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. भारत ने साल 2003 में उनकी कप्तानी में विश्वकप फाइनल भी खेला था. उन्होंने संन्यास के बाद साल 2015 में प्रशासक के रूप में अपनी पारी का शुरुआत किया और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष बने.

टेस्ट

113 मैच

7212 रन

16 शतक

35 अर्धशतक

42.2 औसत

32 विकेट

वनडे

311 मैच

11363 रन

22 शतक

72 अर्धशतक

41.02 औसत

100 विकेट

फर्स्ट क्लास

254 मैच

15687 रन

33 शतक

89 अर्धशतक

41.18 औसत

167 विकेट

लिस्ट ए

437 मैच

15622 रन

31 शतक

97 अर्धशतक

41.32 औसत

171 विकेट

ट्वेंटी-20

77 मैच

1726 रन

0 शतक

8 अर्धशतक

25.01 औसत

29 विकेट

यह भी पढ़ें:विराट कोहली फॉलोऑन देने के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान बने

पृष्ठभूमि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले सप्ताह 14 अक्टूबर 2019 को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. हालांकि इस पद के लिए किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, ऐसे में उनका इस पद हेतु निर्विरोध चुना जाना तय था.

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने बनाया नया टेस्ट रिकॉर्ड, तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:शाहबाज नदीम भारतीय टीम के लिए 30 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News