UNESCO Creative Cities Network 2021: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में दुनिया भर के 49 शहर शामिल हैं. इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं. श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को की सूची में रखा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीट किया और खुशी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ये काफी खुशी की बात है कि सुंदर श्रीनगर यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल हो गया है. यूनेस्को ने श्रीनगर की लोक और शिल्प कला के बारे में उल्लेख किया है. इससे श्रीनगर की सांस्कृतिक विविधता को भी एक नई पहचान मिली है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत बहुत बधाई.
Delighted that beautiful Srinagar joins the @UNESCO Creative Cities Network (UCCN) with a special mention for its craft and folk art. It is a fitting recognition for the vibrant cultural ethos of Srinagar. Congratulations to the people of Jammu and Kashmir.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2021
जम्मू-कश्मीर की विरासत को बड़ी पहचान
श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को की लिस्ट में रखा गया है. इससे श्रीनगर की सदियों पुरानी शिल्प और जम्मू-कश्मीर की विरासत को बड़ी पहचान मिली है.
शिल्प एवं लोककला को मिला सम्मान
समावेश से शहर हेतु यूनेस्को के माध्यम से वैश्विक मंच पर अपने हस्तशिल्प का प्रतिनिधित्व करने का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है. यह जम्मू और कश्मीर के लिए एक प्रमुख मान्यता है. नेटवर्क में लोक कला, मीडिया, फिल्म, साहित्य, डिजाइन, पाक कला और मीडिया कला शामिल हैं. श्रीनगर इस वर्ष प्रतिष्ठित मान्यता हेतु प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के एक और शहर में से एक था. इसके नामांकन के लिए डोजियर पहले साल 2019 में और फिर साल 2021 में दाखिल किया गया था.
Congratulations Srinagar !
— India at UNESCO (@IndiaatUNESCO) November 8, 2021
Srinagar has been added to UNESCO's creative Cities Network as a creative city for crafts and folk art. https://t.co/iHpprrZQ9I@PMOIndia @narendramodi_in @MEAIndia @IndianDiplomacy @VishalVSharma7 @MinOfCultureGoI @JandKTourism @manojsinha_ https://t.co/AIK4eWKeP8
2015 में जयपुर को मिली थी जगह
साल 2015 में केवल जयपुर (शिल्प और लोक कला), 2015 और 2017 में क्रमशः वाराणसी और चेन्नई (संगीत का रचनात्मक शहर) को रचनात्मक शहरों के लिए यूसीसीएन के सदस्यों के रूप में मान्यता दी गई है. इस सूची में मुंबई और हैदराबाद को अक्टूबर 2019 में शामिल किया गया था.
नए शहरों की पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में नए शहरों में बोहिकॉन, दोहा और जकार्ता शामिल किए गए हैं. वहीं मौजूदा सदस्य देशों में ब्रेज़ाविल, दुबई, मेक्सिको सिटी और मॉन्ट्रियल शामिल हैं. वहीं दूसरे नए शहरों में अबू धाबी, पोर्ट लुइस, शामिल हैं.
शहरों की संख्या 295: एक नजर में
यूनेस्को की वेबसाइट पर जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब ऐसे शहरों की संख्या 295 है जो 90 देशों से हैं. यहां संस्कृति और रचनात्मकता, हस्तशिल्प और लोक कलाओं, साहित्य, संगीत आदि में सतत शहरी विकास के लिए निवेश किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation