तमिल स्टार आनंद कन्नन का निधन हो गया है. वे 48 साल के थे. तमिल वीजे से एक्टर बने आनंद कन्नन पित्त नली के कैंसर से पीड़ित थे. कैंसर की वजह से ही आनंद कन्नन का 16 अगस्त 2021 को निधन हुआ था. आनंद के निधन पर तमिल ऐक्टर्स और उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर बेहद दुख जताया है.
कन्नन पिछले काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. आनंद 1990 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता थे. उन्होंने कई लोकप्रिय तमिल शो होस्ट किए. उन्होंने करियर की शुरुआत सिंगापुर वसंतम टीवी से एक्टर और होस्ट के तौर पर की थी. बता दें आनंद कन्नन कई समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.
अभिनेता से नेता बनीं गायत्री गायत्री रघुराम ने भी आनंद की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि इतना प्यारा इंसान जल्दी चले गया. उन्होंने आगे कहा कि आनंद हमेशा मुस्कराते रहते थे. वे दूसरों के चेहरे पर भी हंसी ले आते थे.
A great friend a great human is no more!! #RIPanandakannan my deepest condolences pic.twitter.com/6MtEQGcF8q
— venkat prabhu (@vp_offl) August 16, 2021
आनंद कन्नन के बारे में
आनंद 1990 के दशक के फेमस एक्टर थे. उन्होंने कई तमिल शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत होस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद सिंगापुर के एक म्यूजिक चैनल के साथ वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया.
आनंद ने ‘अधिसाया उलगम’, ‘मुल्लुम मालारम’ और वेंकट प्रभु की फिल्म ‘सरोजा’ में भी दमदार काम किया था, जिसे हमेशा याद किया जाता है. आनंद के चले जाने के बाद उनके फैंस और कई सितारों ने शोक जताया है.
आनंद कन्नन ने अपनी फिल्मी करियर की शरुआत 2008 में वेंकट प्रभु की फिल्म सरोजा से की थी. इस फिल्म में आनंद एक कैमियो रोल में थे. इसके साथ ही आनंद कन्नन ने मुल्लुम मलरुम जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
आनंद कन्नन ने साइंस फिक्शन तमिल फिल्म ‘आदिसया उलगम’ में अहम किरदार निभाया था, जो साल 2012 में आई थी. आनंद के चले जाने के बाद उनके फैंस और कई सितारों ने शोक जताया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation