तहमीना जंजुआ को 13 फरवरी 2017 को पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव नियुक्त किया गया. तहमीना जंजुआ संयुक्त राष्ट्र के लिए नियुक्त निवर्तमान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी का स्थान लेंगी.
जंजुआ मार्च 2017 के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण करेंगी. इससे पहले भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को इस पद के लिए दावेदार समझा जा रहा था.
तहमीना जंजुआ
• वर्तमान में जंजुआ जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में स्थानीय प्रतिनिधि और राजदूत के तौर पर सेवा दे रही हैं.
• इससे पूर्व में इटली में राजदूत नियुक्त थीं.
• उन्होंने दो वर्ष तक पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य किया.
• उनके पास 32 वर्ष से ज्यादा समय का अनुभव है.
• वर्ष 2016 में जंजुआ पाकिस्तान प्रतिनिधि समूह की अगुवाई कर रही थीं जिसमें वे कश्मीर आई थीं.
• वे सोवियत यूनियन तथा पूर्वी यूरोप में भी तैनात रही हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation