टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2019

Nov 3, 2019, 16:59 IST

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से – भारत का नया मानचित्र और इस्लामिक स्टेट के सरगना की मौत आदि शामिल हैं.

टॉप 10 वीकली
टॉप 10 वीकली

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से – भारत का नया मानचित्र और इस्लामिक स्टेट के सरगना की मौत आदि शामिल हैं.

1. जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद सरकार ने भारत का नया नक्शा जारी किया
• केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद भारत का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है. भारत के दो नए केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर 2019 को विधिवत अस्तित्व में आ गये थे.
• नए नक्शे के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा बताया गया है. इन दोनों जिलों सहित जम्मू और कश्मीर में कुल 22 जिले होंगे.
• जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मानचित्र में 22 जिले शामिल हैं. लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 22 जिले शामिल हैं.

2. भारत और जर्मनी ने 17 एमओयू और पांच संयुक्त घोषणा पत्रों पर हस्ताक्षर किये
• जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने प्रवास, आयुर्वेद और योग, व्यावसायिक रोगों, समुद्री प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप सहित 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
• इस दौरान पांच संयुक्त घोषणा पत्रों का भी आदान-प्रदान किया गया जिसमें रणनीतिक परियोजनाओं पर सहयोग, हरित शहरी विकास के लिए साझेदारी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास और समुद्री कूड़े के निपटान हेतु सहयोग शामिल हैं.
• यात्रा के दौरान, जर्मन चांसलर ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. 

3. जानिए क्या है UCCN: मुंबई और हैदराबाद भी इस सूची में जुड़े
• यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी नेटवर्क (UCCN) सूची में मुंबई को फिल्मों के क्रिएटिव शहर का सदस्य घोषित किया है. 
• इसी प्रकार हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए व्यंजनों की श्रेणी में क्रिएटिव शहर के रूप में नामित किया गया है. 
• यूनेस्को ने UCCN (यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क) सूची में दोनों शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित इस सूची में जोड़ा है. अब तक इस सूची में कुल 246 शहर जुड़ चुके हैं.

4. प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
• पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने घोषणा करते हुए कहा है कि आगामी 5 नवंबर तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, और ग्रेटर नोएडा में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
• EPCA के चेयरमैन भूरे लाल ने कहा कि 01 नवंबर 2019 को प्रदूषण का स्तर ‘बेहद गंभीर’ हो गया है. इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया गया था.
• EPCA ने निर्देश दिया है कि सभी कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग, जो प्राकृतिक गैस या कृषि-अवशेषों में स्थानांतरित नहीं हुए हैं, वे 5 नवंबर तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत का नया नक्शा जारी, PoK के दो क्षेत्र भी शामिल

5. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में वियना समझौते का उल्लंघन किया: ICJ अध्यक्ष
• ICJ के अध्यक्ष जज अब्दुलकवी युसूफ ने कुलभूषण जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा है कि पाकिस्तान ने वियना संधि के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है.
• अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा यह भी कहा गया कि पाकिस्तान ने इस मामले में आवश्यक कदम नहीं उठाए.
• इसके अतिरिक्त, जाधव को काउंसलर एक्सेस दिए जाने का भी आदेश दिया गया. भारत इस अधिकार के लिए लंबे समय से कह रहा था.

6. पश्चिम बंगाल ने गुटखा, पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया
• सरकार ने तंबाकू उत्पादों का उपयोग करने पर होने वाले दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने हेतु यह कदम उठाया है. यह पाया गया कि न केवल वयस्क बल्कि नाबालिग भी गुटखा और पान मसाले का सेवन कर रहे थे.
• राज्य सरकार के आदेशानुसार, राज्य में गुटखा और पान मसाले के उत्पादन, भंडारण, वितरण, परिवहन, प्रदर्शन और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
• एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व भर में गुटखा और खैनी जैसे तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले 65% लोग भारत में रहते हैं.

7. राष्ट्रीय एकता दिवस 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एकीकरण को वल्लभभाई पटेल को समर्पित किया
• राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है, जिन्हें 'भारत के लौह पुरुष' के रूप में भी जाना जाता है. 
• प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर, जम्मू और कश्मीर राज्य में धारा-370 वापस लेने का निर्णय सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित किया.
• स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, वल्लभभाई पटेल को दर्शाती है. वे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारत के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे.

8. शक्ति-2019: आतंकवाद के विरुद्ध भारत-फ्रांस का संयुक्त सैन्य अभ्यास
• भारत और फ्रांस के मध्य राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हो रहा है. दोनों देशों की सेना अपने अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान को इस युद्धाभ्यास द्वारा साझा करेगी. 
• 'शक्ति -2019' का आयोजन राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में किया जाएगा.
• इस युद्धाभ्यास में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व सप्त शक्ति कमान के सिख रेजिमेंट के एक दल द्वारा किया जाएगा.

9. भारत और सऊदी अरब ने उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की
• इस परिषद की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान करेंगे और यह प्रत्येक दो साल के अंतराल पर बैठक आयोजित करेगी.
• रणनीतिक साझेदारी परिषद के माध्यम से सभी प्रकार के आतंकवाद और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
• इसके अलावा सऊदी अरब में रुपे कार्ड शुरू करने के संबंध में भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

10. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी मारा गया: डोनाल्ड ट्रम्प
• अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज़ ने सीरियाई प्रान्त इदलिब के सुदूर गाँव बारिशा में एक विशेष अभियान के तहत बगदादी को मार गिराया है.
• अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रेस कांफ्रेस में कहा गया कि जब बगदादी पूरी तरह से अमेरिकी सेना से घिर गया तो उसने स्वयं को आत्मघाती बम से उड़ा लिया.
• डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा कि बगदादी गिड़गिड़ा रहा था और खौफ में था. इस दौरान बगदादी ने अपने तीन बच्चों को भी साथ रखा था.

यह भी पढ़ें: भारत और जर्मनी ने 17 एमओयू और पांच संयुक्त घोषणा पत्रों पर हस्ताक्षर किये

यह भी पढ़ें: शक्ति-2019: आतंकवाद के विरुद्ध भारत-फ्रांस का संयुक्त सैन्य अभ्यास

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News