Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे मास-सेगमेंट फ्लेक्स-फ्यूल कार, ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व और पीटी उषा आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत का कौन सा राज्य स्वयं का क्लाइमेट चेंज मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु
2. आरबीआई ने हाल ही में किस देश के साथ करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जापान
(b) श्री लंका
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश
3. किस खिलाड़ी को नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है?
(a) आदिल रशीद
(b) जोस बटलर
(c) शाहीन शाह अफरीदी
(d) सूर्यकुमार यादव
4. भारत की पहली मास-सेगमेंट फ्लेक्स-फ्यूल कार किस कंपनी द्वारा लॉन्च की गई है?
(a) किआ मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी
(c) टाटा मोटर्स
(d) हुंडई
5. डब्लूएचओ के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में किसे चुना गया है?
(a) डॉ अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू
(b) डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
(c) डॉ. जेरेमी फर्रार
(d) सौम्या स्वामीनाथन
6. भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व स्थापित किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) लद्दाख
(c) नई दिल्ली
(d) गोवा
7. भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं भारत के किस राज्य में एक्सरसाइज 'काजिंद-22' का आयोजन कर रही है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय
8. यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया है?
(a) हर-घर जल योजना
(b) नमामि गंगे
(c) मेक इन इंडिया
(d) स्टार्ट अप इंडिया
9. भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पीवी सिंधु
(c) साइना नेहवाल
(d) पीटी उषा
10. किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?
(a) कतर
(b) बहरीन
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) सऊदी अरब
उत्तर:-
1. (d) तमिलनाडु
तमिलनाडु अपना जलवायु परिवर्तन मिशन स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य होगा। इसके लिए तमिलनाडु सरकार पिछले साल सितंबर में ग्रीन तमिलनाडु मिशन और इस साल अगस्त में तमिलनाडु वेटलैंड्स मिशन शुरू किया। राज्य जलवायु कार्य योजना को एक विशेष प्रयोजन वाहन, तमिलनाडु ग्रीन क्लाइमेट कंपनी (TNGCC) के माध्यम से लागू किया जाएगा।
2. (c) मालदीव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क के तहत, मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) के साथ मुद्रा स्वैप समझौता किया है। यह सुविधा के माध्यम से RBI, MMA को RBI से अधिकतम 200 मिलियन अमरीकी डालर तक की विभिन्न किश्तों में धन निकालने की अनुमति देती है।
3.(b) जोस बटलर
इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर को पहली बार आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है। दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक, बटलर ने आदिल रशीद और शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता। भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
4.(b) मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (मारुति सुजुकी) ने 12 दिसंबर को घोषणा की कि वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप वाहन को दिल्ली में लांच किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में भारत के पहले मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप ऑटोमोबाइल का अनावरण किया गया।
5.(c) डॉ. जेरेमी फर्रार
डॉ जेरेमी फर्रार को डब्ल्यूएचओ के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में नामित किया गया है। वह वर्तमान में वेलकम ट्रस्ट के निदेशक है जो दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में शामिल होंगे। डॉ. अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू डब्ल्यूएचओ के चीफ नर्सिंग ऑफिसर के रूप में डॉ. मार्गरेट चैन की जगह लेंगी। डॉ. तुइपुलोटू, जो पहले टोंगा साम्राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और टोंगा के मुख्य नर्सिंग अधिकारी थी, वह 2023 की पहली तिमाही में डब्ल्यूएचओ में शामिल होंगी।
6. (b) लद्दाख
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सरकार ने लद्दाख के हानले में 1,073 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में नामित किया है, जिसे हानले डार्क स्काई रिजर्व (एचडीएसआर) का नाम दिया गया है। लद्दाख के वन्यजीव विभाग द्वारा जारी एक राजपत्र अधिसूचना में,इस क्षेत्र की पहचान की है जिसमें हानले राजस्व रेंज के छह बस्तियों का एक समूह शामिल है। इन बस्तियों में भोक, खुल्डो, शादो, पुंगुक, नागा और तिब्बती शरणार्थी क्षेत्र शामिल हैं।
7. (d) मेघालय
भारतीय सेना और कजाकिस्तान की सेना मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. इसका आयोजन 15 से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस एक्सरसाइज की शुरुआत 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तीक (Prabal Dostyk) के रूप की गयी थी. वर्ष 2018 में इसका नाम बदलकर अभ्यास काजिंद कर दिया गया था.
8. (b) 'नमामि गंगे'
भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी. इस पहल की शुरुआत गंगा नदी के प्रदुषण को कम करने और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गयी थी.
9. (c) संयुक्त अरब अमीरात
11 दिसंबर, 2022 को, एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने पहली अरब-निर्मित लूनर स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट के लिए लांच किया है। इसे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। रशीद रोवर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई के मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र (एमबीआरएससी) द्वारा किया गया था और इसे जापानी चंद्र अन्वेषण निगम आईस्पेस के हाकुटो-आर लैंडर द्वारा भेजा गया है।
10. (d) पीटी उषा
पूर्व एथलीट पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष (IOA) के रूप में चुना गया है। 58 वर्षीय पीटी उषा, चार एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं और 1984 में ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी। पीटी उषा ने एक ट्वीट में कहा कि वह ओलंपिक सिद्धांतों को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत एक वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़े।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation