टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 07 अक्टूबर 2021

Oct 7, 2021, 18:22 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत में कोयला का संकट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 07 October 2021
Top Current Affairs Hindi 07 October 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत में कोयला का संकट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

WHO ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को दी मंजूरी, हर साल जाती है इतने लाख लोगों की जान

डब्ल्यूएचओ ने  06 अक्टूबर 2021 को बच्चों के लिए दुनिया के पहले मलेरिया टीके के व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की. यह वैक्सीन मच्छर जनित बीमारी के खिलाफ विश्व का पहला टीका है. मलेरिया से एक वर्ष में दुनियाभर में चार लाख से अधिक लोगों की मौत होती है. इनमें ज्यादातर अफ्रीकी बच्चे शामिल हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 06 अक्टूबर को कहा कि मलेरिया के खिलाफ एकमात्र स्वीकृत टीका ही व्यापक रूप से अफ्रीकी बच्चों को लगाया जाना चाहिए. यह इस बीमारी के खिलाफ बड़ी कामयाबी को चिन्हित करना है जो हर साल हजारों लोगों को जान लेती है.

 

Coal Crisis: जानें भारत में क्यों बढ़ा कोयले का संकट और क्या होगा इसका असर?

भारत में बिजली उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोयले का ही होता है और ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार कोयले पर आधारित बिजली उत्पादन केंद्रों में कोयले का स्टॉक बहुत कम हो चुका है. देश में 70 प्रतिशत बिजली उत्पादन केंद्र कोयले पर आधारित है.

ऊर्जा मंत्रालय के एक आंकड़े के मुताबिक 2019 में अगस्त-सितंबर महीने में बिजली की कुल खपत 10 हजार 660 करोड़ यूनिट प्रति महीना थी. यह आंकड़ा 2021 में बढ़कर 12 हजार 420 करोड़ यूनिट प्रति महीने तक पहुंच गया है. बिजली की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए कोयले की खपत बढ़ी है.

 

छत्तीसगढ़ ने घोषित किया एक नया टाइगर रिजर्व, यहां पढ़ें पूरी खरब

छत्तीसगढ़ में बना यह नया टाइगर रिजर्व झारखंड और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है. अचानकमार, उदंती-सीतानदी और इंद्रावती रिजर्व के बाद छत्तीसगढ़ में यह चौथा टाइगर रिजर्व भी होगा. छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर NTCA की 11वीं तकनीकी समिति ने 01 सितंबर को विचार किया था.

वर्ष, 2011 में छत्तीसगढ़ में तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य की पहचान सरगुजा जशपुर हाथी रिजर्व के एक हिस्से के रूप में की गई थी. राज्य में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में संजय राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा था.

 

World Cotton Day 2021: जाने क्यों मनाया जाता है विश्व कपास दिवस और क्या है इसका इतिहास

इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र, विश्व खाद्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन, अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार केंद्र तथा अंतरराष्‍ट्रीय कपास सलाहकार समिति द्वारा मनाया जाता है. विश्व कपास दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था. कपास कपड़ा उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त कई लोगों को रोज़गार भी मिलता है.

विश्व कपास दिवस विश्वभर में कपास अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालने का काम करेगा क्योंकि कपास विश्वभर में कम विकसित, विकासशील तथा विकसित अर्थव्यवस्थाओं हेतु अहम है. यह दिवस अपने गुणों से, प्राकृतिक फाइबर के रूप में, व्यापार और उपभोग से लोगों को मिलने वाले लाभों हेतु कपास के कई फायदे मनायेगा.

 

Anshu Malik विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी

अंशु मालिक ने 57 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल में जीत कर एक मैडल पक्का कर लिया है. वहीं, विश्व चैम्पियन को हराकर उलटफेर करने वाली सरिता मोर सेमीफाइनल में हार गईं और अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगी. अंशु ने शुरू ही से सेमीफाइनल में दबदबा बनाए रखा.

अंशु मलिक ने इससे पहले एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी थी. वहीं, सरिता को बुल्गारिया की बिलयाना झिवकोवा ने 3-0 से हराया.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News