टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 नवंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-प्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा और वैश्विक जलवायु आपातकाल आदि शामिल हैं.
प्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा को मिलेगा वर्ष 2019 का व्यास सम्मान
हरेक साल यह सम्मान भारतीय भाषाओं के लेखक तथा कवि को दिया जाता है. यह निर्णय हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध विद्वान डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया. पहला व्यास सम्मान रामविलास शर्मा को साल 1991 में मिला था.
यह पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए चर्चित कवि लीलाधरी जगूड़ी को दिया गया था. व्यास सम्मान भारतीय साहित्य में किये गये योगदान हेतु दिया जाता है. यह सम्मान पिछले दस सालों में प्रकाशित कृति पर लेखक को दिया जाता है.
सरकार ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने हेतु 25,000 करोड़ रुपये का फंड की मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने किफायती घरों की परियोजनाओं को प्राथमिकता ऋण प्रदान करने हेतु विशेष प्रावधान बनाने को भी मंजूरी दे दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे कई शहरों में करीब 1600 आवास परियोजनाएं ठप हो गई हैं. वित्त मंत्री ने साफ़-साफ़ कहा की इस कोष से 1,600 अटकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं हेतु धन उपलब्ध कराया जायेगा.
खादी को मिला एचएस कोड: जाने कैसे मिलेगा निर्यात को बढ़ावा?
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने खादी उत्पादों हेतु अलग से एचएस कोड आबंटित किया है. यह कदम केंद्र सरकार का खादी निर्यात के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोल सकता है. इससे पहले, भारत में खादी के पास अलग से एचएस कोड नहीं था.
एचएस छह अंकों का एक पहचान कोड है. इसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) ने विकसित किया है. एचएस कोड की प्रणाली न केवल सरकारों द्वारा उपयोग की जाती है, बल्कि इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय संगठन तथा निजी फर्म भी कर रहे हैं.
वैश्विक जलवायु आपातकाल: 153 देशों के 11,000 से अधिक वैज्ञानिकों द्वारा एक संयुक्त घोषणा
बायोसाइंस जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से 69 सहित 11,258 हस्ताक्षरकर्ताओं ने जलवायु परिवर्तन के वर्तमान लक्षण को प्रस्तुत किया है. इससे निपटने हेतु उठाए जा सकने वाले प्रभावी कदमों का भी उल्लेख किया है.
वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए छह सुझावों में से एक मांसाहार छोड़ने की अपील भी है. वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट में कहा की हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम किसी भी ऐसे संकट के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित करें जिससे अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation