टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और इथियोपिया के प्रधानमंत्री आदि शामिल हैं.
पहली बार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को साल 2012 में मनाया गया था. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को बढ़ावा देने के लिए इस दिन अलग-अलग देशों में विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किये जाते हैं. इस आयोजन के तहत लड़कियों की शिक्षा, पोषण, चिकित्सा देखभाल के प्रति उन्हें जागरूक किया जाता है.
इस साल का थीम "Girl Force: Unscripted and Unstoppable" है. महिलाओं ने लैंगिक तथा प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों से लेकर समान वेतन तक के विषयों पर वैश्विक आंदोलनों का नेतृत्व किया है. सरकार ने बालिकाओं को संरक्षण एवं सशक्त करने के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत साल 2015 किया था.
Nobel Peace Prize 2019: इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को मिला नोबेल शांति पुरस्कार
यह पुरस्कार इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को उनके देश के शत्रु इरिट्रिया के साथ संघर्ष को सुलझाने और शांति वयवस्था स्थापित हेतु दिया गया है. वे पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ दो दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे संघर्ष को ख़त्म कर दिया है.
साल 2018 के लिए यह पुरस्कार कांगो के डेनिस मुकाबे एवं इराक की नादिया मुराद को संयुक्त रुप से दिया गया था. ब्रिटेन के जोसेफ रोटब्लाट शांति का नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे उम्रदराज विजेता हैं. अबतक शांति का नोबेल पुरस्कार केवल दो भारतीयों को मिला है.
Nobel in Literature 2019: ओल्गा तोकार्जुक और पीटर हैंडके को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला
साहित्य में नोबेल पुरस्कार साल 2018 के लिए पोलिश लेखक ओल्गा तोकार्जुक को नोबेल दिया गया है. साहित्य का नोबेल पुरस्कार साल 2019 के लिए ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को दिया गया है. स्वीडिश अकादमी ने साल 2018 में यौन उत्पीड़न की घटना के बाद पुरस्कार को निलंबित कर दिया था.
साहित्य का नोबेल पुरस्कार चार मौकों पर दो लोगों को संयुक्त रूप से दिया गया. अबतक चौदह महिलाओं को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. साहित्य के नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली महिला स्वीडिश लेखिका सेलमा लेगरलोफ थीं. यह पुरस्कार उन्हें साल 1909 में प्रदान किया गया था.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation