टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 फरवरी 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत और अर्जेंटीना के मध्य 10 समझौता शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी 2019 को वाराणसी का दौरा किया. उन्होंने यहां कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स में डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने लोकोमोटिव का अवलोकन किया और प्रदर्शनी का दौरा भी किया.
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ने दो डब्ल्यूडीजी-3ए डीजल इंजनों को 10 हजार अश्वशक्ति वाले दोहरे इलेक्ट्रिक डब्ल्यूएजीसी-3ए लोको में परिवर्तित किया है. यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय अनुसंधान एवं विकास नवाचार के जरिए किया गया है. परिवर्तित इंजनों से ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन कम होगा और भारतीय रेल के लिए कारगर इंजन तैयार होंगे.
भारत और अर्जेंटीना के मध्य 10 समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और अर्जेंटीना ने 18 फरवरी 2019 को रक्षा, पर्यटन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरेसियो मैक्री के बीच नई दिल्ली में बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाओं पर चर्चा की.
भारत और अर्जेंटीना के बीच पिछले 70 वर्षों से पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण मैत्री संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच परमाणु, अंतरिक्ष, आर्थिक, वाणिज्यिक, कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र में व्यापक संबंध हैं.
नमामि गंगे के तहत यमुना के किनारे बसे शहरों हेतु 1387.71 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत
कार्यकारी समिति ने नमामि गंगे के तहत यमुना नदी के किनारे बसे शहरों के लिए 1387.71 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर दी. इसके तहत यमुना नदी के किनारे बसे शहरों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन परियोजनाओं में जलमल शोधन संयंत्रों (एसटीपी) का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, जलमल शोधन संयंत्रों और अन्य बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणालियां शामिल हैं.
जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने फिरोजाबाद, इटावा, बागपत और मेरठ के लिए सहायक नदियों पर परियोजनाओं को भी मंजूरी दी.
बजट 2019-20: उत्तराखंड सरकार ने 48,663 करोड़ रुपये का बजट पेश किया
उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 18 फरवरी 2019 को आगामी वित्त वर्ष 2019-20 का 48,663 करोड़ रुपये का आर्थिक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया गया. प्रकाश पंत ने संस्कृत के श्लोक के साथ बजट प्रस्तुत किया. बजट में कृषकों के साथ कृषि, स्वरोजगार को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है. बजट में 9798.15 करोड़ का राजकोषीय घाटे का अनुमान है.
बजट पूर्णतया कर मुक्त है. इसमें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और सुशासन पर जोर दिया गया है. बजट के तहत 48679.43 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि सरकार का बजट 48663.90 करोड़ का है.
भारत और मोरक्को आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत
भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोरक्को के विदेश मंत्री नासेर बौरिटा के बीच मोरक्को की राजधानी रबात में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोरक्को के विदेश मंत्री ने रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार तथा निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुल्गारिया मोरक्को और स्पेन तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य तीनों देशों के साथ भारत के संबंधों के मजबूत करना है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ये पहली मोरक्को यात्रा है.
यह भी पढ़ें: जनवरी 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation