टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 मार्च 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - आईआईटी दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं.
भारत ने सैटेलाइट तक मार करने वाली मिसाइल बनाई, बना अंतरिक्ष महाशक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2019 को राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया. उन्होंने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश टीवी, रेडियो तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि भारत ने एक एंटी-सैटेलाइट हथियार के जरिए धरती से करीब एक लाइव सैटेलाइट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जो किया है, वह भारत के वैज्ञानिक, सामरिक और आर्थिक प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शांति बरकरार रखना है, युद्ध का माहौल बनाना नहीं. हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम का मकसद शांति, भारत की आर्थिक और तकनीकी प्रगति है. उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत A सेट मिसाइल ने 3 मिनट में लाइव सेटेलाईट को मार गिराया.
चीन ने तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार पर श्वेत पत्र जारी किया
चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने 26 मार्च 2019 को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले छह दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया. तिब्बत में जारी श्वेत पत्र में कहा गया की तिब्बत के इतिहास में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सुधार और अगाध सामाजिक परिवर्तन हुआ.
तिब्बत में “लोकतांत्रिक सुधार के 60 साल" शीर्षक से श्वेत पत्र प्रकाशित किया गया. जिसमें सामंती भूदास व्यवस्था का खात्मा, उत्पादन शक्तियों की मुक्ति, विभिन्न कार्यों का विकास, पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण, धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता, जातीय समानता और तिब्बत विकास का नया युग आदि भाग शामिल हैं.
आईएनएस कदमत ‘लीमा-19’ में भाग लेने हेतु मलेशिया पहुंचा
भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति वाला एएसडब्ल्यू कॉर्वेट आईएनएस कदमत सात दिवसीय आधिकारिक दौरे पर 25 मार्च 2019 को मलेशिया स्थित लैंगकावी पहुंचा. यह पोत इन सात दिनों के दौरान लैंगकावी में लीमा-19 के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगा.
वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में लीमा-19 के अंतर्गत होने वाले विभिन्न आयोजनों में भी भाग लेंगे. यह जहाज इस दौरान लैंगकावी अंतरराष्ट्रीय नौवहन एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी ‘लीमा-19’ में भाग लेगा.
माउंट मकालू के लिए प्रथम भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान रवाना
माउंट मकालू (8485 मीटर) के लिए प्रथम भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान को 26 मार्च 2019 को महानिदेशक सैन्य प्रशिक्षण ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस पर्वतारोही दल में पांच अधिकारी, दो जेसीओ और 11 ओआर शामिल हैं. इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए इस दल को पिछले छह महीनों से कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
8000 मीटर से ऊंची सभी चुनौतीपूर्ण चोटियों पर चढ़ने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए भारतीय सेना मार्च-मई 2019 में माउंट मकालू के लिए अपना पहला अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान की तैयारियों के तहत इस दल ने माउंट कामेट का सफल अभियान किया और साल 2018 में माउंट भनौती का आरोहरण करने सहित शीतकालीन प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation