टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 नवंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल आदि शामिल हैं.
लोकसभा से अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने वाला बिल पास हुआ
यह बिल ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019’ के नाम से पेश किया गया है. इस बिल को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 26 नवंबर 2019 को संसद के निचले सदन में पेश किया था.
इस विधेयक के कानून बनने के बाद रजिस्ट्री तथा स्टांप ड्यूटी में रियायत भी कॉलोनियों के निवासियों को दी जाएगी. केंद्र सरकार 16 दिसंबर 2019 तक एक पोर्टल अपलोड करेगी जहां अनधिकृत कॉलोनियों के निवासी पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को शपथ दिलवाई. वे ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के तमाम सभी बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे.
उद्धव ठाकरे ने सर जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट से उच्च शिक्षा हासिल की. वे प्रोफेशनल फटॉग्रफर और लेखक हैं. उद्धव ठाकरे साल 2012 में बाल ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना के अध्यक्ष बने थे.
भारतीय सेना ने स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भारतीय थलसेना सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी इस परीक्षण के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने वार्षिक इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए महू छावनी में थे. इस मिसाइल को बंकर बस्टर मोड में उपयोग किया जाएगा.
स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल चौथी पीढ़ी की मिसाइल है. यह मिसाइल हवा में ही लक्ष्य बदलने की क्षमता रखती है. इस मिसाइल को ऊंचे या कम ऊंचाई वाले परिपथ से भी दागा जा सकता है. इस मिसाइल को इज़राइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित किया गया है.
ग्लोबल माइग्रेशन रिपोर्ट 2020 जारी, विश्व में सबसे अधिक भारतीय प्रवासी
यह संगठन साल 2000 से विश्व भर में प्रवासन के संबंध में समझ में वृद्धि करने की दिशा में काम कर रहा है. यह संगठन इसी संदर्भ में ‘विश्व प्रवासन’ रिपोर्ट तैयार करता है. फिलहाल पूरी दुनिया में भारतीय मूल के लोग की संख्या लगभग 1.75 करोड़ है.
विदेशों में रह रहे देशवासियों द्वारा भेजी गयी रकम प्राप्त करने वाले देशों में भारत पहले नंबर पर है. भारतीय प्रवासियों ने साल 2018 में लगभग 78.6 अरब डॉलर की राशि देश में भेजी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में 67.4 अरब डॉलर के साथ चीन दूसरे नंबर पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation