टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पिनाका रॉकेट प्रणाली और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
DRDO ने पिनाका रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया
डीआरडीओ ने ओडिशा तट से पिनाका रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. परीक्षण के दौरान लगातार छह रॉकेट छोड़े गए, जो लक्ष्य पूरा करने में सफल रहे. यह सफल परीक्षण 04 नवंबर 2020 को ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया. डीआरडीओ ने ही पिनाका रॉकेट प्रणाली को विकसित किया है.
डीआरडीओ ने कहा कि पिनाका रॉकेट सिस्टम के उन्नत संस्करण मौजूदा पिनाका एमके-आई का स्थान लेंगे, जिसका वर्तमान में उत्पादन हो रहा है. डीआरडीओ ने बताया कि यह रॉकेट अत्याधुनिक दिशासूचक प्रणाली से लैस है, जिसके कारण यह सटीकता से लक्ष्य की पहचान कर उस पर निशाना साधता है. पिनाका रॉकेट की रेंज करीब 37 किलोमीटर है.
संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत के दो प्रस्तावों को अपनाया
संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति निरस्त्रीकरण के मुद्दों की देखभाल करती है और परमाणु मुद्दों से निपटने के लिए जिनेवा-आधारित सम्मेलन और निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग, दो अन्य निकायों के साथ मिलकर, परस्पर सहयोग से काम करती है.
यह प्रस्ताव निरस्त्रीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए एक ऐसे सम्मेलन का आह्वान करता है जो किसी भी परिस्थिति में परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी या इनके उपयोग को रोकता है. परमाणु खतरे को कम करने का यह संकल्प ऐसे जोखिमों को कम करने के लिए सख्त और ठोस कदम उठाने के लिए अनुरोध करता है.
पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को से मिला बायोस्फीयर रिजर्व का दर्जा
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए रिजर्व को स्थिति के लिए बधाई दी और बाघ संरक्षण पर इसके काम की प्रशंसा की. यूनेस्को की सूची में बाघ रिजर्व को जोड़ने से वन्यजीवों के संरक्षण और स्थिरता की दिशा में नए उपायों की खोज में मदद मिलेगी.
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिलों की सीमा में स्थित है. इस उद्यान का क्षेत्रफल 542.67 वर्ग किलोमीटर है. इसे 25 अगस्त 2011 को बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में नामित किया गया था. साल 2007 में भारत के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले राष्ट्रीय उद्यान के रूप में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया था.
US Elections 2020: जो बाइडेन ने रचा इतिहास, बराक ओबामा को पीछे छोड़ हासिल किए सबसे ज्यादा वोट
अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वोटों की गिनती में फिलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार जो बाइडेन को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं, जो अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाला सबसे ज्यादा वोट है. इससे पहले साल 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जबकि साल 1996 में बिल क्लिंटन को 47401185 वोट मिले थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation