केरल स्थित एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में 26 फरवरी 2017 को दो लुप्तप्राय प्रजातियों के पौधे पाए गये. यह पौधे राष्ट्रीय उद्यान की परिधि रेखा में देखे गये. इन पौधों की खोज को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.
इन पौधों को आभूषण पौध भी कहा जाता है. इन्हें सामान्यतया घने जंगलों में जहां नमी की मात्रा और सापेक्ष आर्द्रता उच्च होती है, वहां पाया जाता है.
मुख्य बिंदु
• इन पौधों को इम्पेशेंस मनकूलामेंसिस तथा पांडुरंगनी भी कहा जाता है.
• इन्हें राष्ट्रीय उद्यान की परिधि में स्थित शोल वनों के बीच पाया गया.
• इन पौधों को पहली बार वर्ष 2015 में उस समय देखा गया था जब पेत्तिमुदी क्षेत्र में इन पर शोध चल रहा था.
• इस पौधे को इमपेशेंस ट्रावनकोरिका के समान ही माना जाता है.
• इन पौधों पर साधारणतया मानसून ऋतु में जुलाई से अक्टूबर के मध्य फूल खिलते हैं. यह फूल सफेद रंग के होते हैं तथा इसका बॉर्डर गुलाबी रंग का होता है.
• इन पौधों को प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) द्वारा लुप्तप्राय श्रेणी में रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation