एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) ने उबर एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया है. इस समझौते के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर नासा (NASA) के साथ मिलकर उड़ने में सक्षम टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाश करेगी.
उबर (UBER) के अनुसार उड़ने वाली टैक्सियों का किराया भी सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही रखा जाएगा. यदि आप इस टैक्सी की सेवा लेंगे तो आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा.
भारतवंशी ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल ने इस्तीफा दिया
उबर (UBER) कंपनी की घोषणा के अनुसार उसकी पहले घोषित की गई ‘उबर एयर’ पायलट योजना में लॉस एंजिलिस भी भागीदार होगा. इससे पहले डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई इसमें शामिल हो चुके हैं.
उबर (UBER) कंपनी के एक बयान के अनुसार ‘नासा की यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबंधन) परियोजना में उबर की भागीदारी कंपनी के 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरू करने के लक्ष्य को पाने में भी मदद करेगी.
शहरी हवाई यातायात के नए बाजार को लेकर उबर नासा के साथ अन्य तरह की संभावनाओं को भी तलाश रहा है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
उबर के बारे में-
• उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक वैश्विक परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी है. उबर कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
• एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) दुनिया भर में 633 शहरों में काम कर रहा है.
• इसकी स्थापना मार्च 2009, में की गई.दारा खोसरोहाही को 30 अगस्त 2017 को इसका सीईओ नियुक्त किया गया.
• इसके संस्थापक ट्रैविस कलैनीक, गैरेट शिविर हैं.
करेंट अफेयर्स, current affairs , jagran josh hindi
Comments
All Comments (0)
Join the conversation