योगी सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है. गरीबों को तीन महीनों और मुफ्त में अनाज मिलेगा. योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम 26 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गरीबों को और तीन महीने तक फ्री में अनाज देने के सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुफ्त अनाज का लाभ राज्य के 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है. इसे पहले मार्च 2022 तक ही जारी रहना था.
Also Read: UP Mantrimandal Vibhag List 2022: देखें पूरी सूची यहां
15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. इस निर्णय के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत लाभ मिलता रहेगा.
मुफ्त में जून तक अनाज मिलता रहेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 15 महीने से सरकार गरीबों को फ्री में अनाज उपलब्ध करा रही है. बता दें कि अनाज जून महीने तक मुफ्त में मिलता रहेगा. कोरोना काल में फ्री में अनाज देने की सरकार की स्कीम ने लोगों को काफी राहत दी.
35 किलोग्राम अनाज मिलेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की नवगठित कैबिनेट ने अपना पहला निर्णय ले लिया है. इस योजना के अंतर्गत 15 करोड़ गरीब परिवार के लोगों को 35 किलोग्राम अनाज मिलता है. इसमें प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम रिफाइंड तेल और 1 किलोग्राम आयोडीनयुक्त नमक भी दिया जाता है. इसके अतिरिक्त अंत्योदय परिवारों को 1 किलोग्राम चीनी भी दी जाती है. बता दें कि ये योजना मार्च, 2022 तक ही थी, इसे जून तक बढ़ा दिया गया है.
लगातार दूसरी बार यूपी की कमान
बता दें कि 25 मार्च 2022 को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी की कमान संभाल ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation