यूपीआई पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है, इसी कड़ी में एक अहम फैसला लेते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके कर भुगतान के लिए लेनदेन सीमा बढ़ा दी है, जिससे लोग अब एक ही लेनदेन में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर पा रहे है.
एनपीसीआई ने कहा, "अधिग्रहण करने वाली संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि एमसीसी-9311 के भीतर उनके व्यापारियों का वर्गीकरण केवल कर भुगतान का सख्ती से पालन करता है... व्यापारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर भुगतान श्रेणी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए भुगतान मोड के रूप में यूपीआई सक्षम है"
भारत में लोग चाय की दुकान से लेकर शोरूम तक लोग यूपीआई का उपयोग कर रहे है. इसे और बेहतर बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म ने यूपीआई लाइट जैसी सुविधा भी शुरू की है, जिससे बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है.
यह भी देखें:
वाराणसी को पीछे छोड़, यूपी का यह शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद, देखें टॉप 5 शहरों की लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बनने वाली पहली पाकिस्तानी महिला कौन है? जानें
अब 5 लाख रुपये कर सकते है ट्रान्सफर:
अब टैक्स भुगतान के लिए यूजर्स 5 लाख रुपये तक का भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में इस फैसले का ऐलान किया है, जो लाखों टैक्सपेयर्स के लिए काफी सहायक साबित होगा.
NPCI का सर्कुलर:
NPCI ने 24 अगस्त 2024 को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि यूपीआई अब एक लोकप्रिय पेमेंट सिस्टम बन चुका है, और खास श्रेणियों के लिए प्रति लेनदेन की सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि अब टैक्स पेमेंट से संबंधित लेनदेन के लिए प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट को 5 लाख रुपये कर दिया गया है.
NPCI ने सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप्स को 15 सितंबर, 2024 तक इस नई सीमा को लागू करने का निर्देश दिया था यानी, 16 सितंबर से यूजर्स टैक्स पेमेंट के लिए यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे.
बिना इंटरनेट पेमेंट UPI पेमेंट कैसे करें:
बिना इंटरनेट पेमेंट करने के लिए यूपीआई लाइट और *99# जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यूपीआई लाइट: इस सुविधा के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के छोटे पेमेंट कर सकते हैं। इसमें एक वॉलेट जैसा सिस्टम होता है, जिसमें यूजर पहले से पैसे लोड कर सकते हैं और फिर बिना नेटवर्क के भुगतान कर सकते हैं.
*99# सर्विस: यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है जो स्मार्टफोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते। *99# डायल करके यूजर्स बैंक अकाउंट से सीधे पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस में मेनू दिखाई देता है, जहां से भुगतान, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं बिना इंटरनेट के उपलब्ध होती हैं.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें सभी नाम
5 लाख के कवर के साथ लांच हुआ नया Ayushman Card, रजिस्ट्रेशन सहित सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation