भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 10 अगस्त 2021 को अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट को आगामी 16 अगस्त 2021 तक अपना पक्ष रखने को कहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कुश्ती महासंघ ने 10 अगस्त को कहा कि उन्हें टोक्यो में अभियान के दौरान अनुशासनहीनता के लिए अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया. इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाए गए हैं.
मामला क्या है?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने हंगरी में अपने कोच वॉलर एकोस से ट्रेनिंग ली है. उन्होंने वहीं से सीधे टोक्यो के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद जब वह टोक्यो पहुंची तो इस विवाद की शुरुआत हुई. टोक्यो में विनेश फोगाट ने खेल गाँव में रहने और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया. उन्होंने इसके साथ ही भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की जर्सी पहनने से भी इनकार कर दिया.
कुश्ती महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में अभियान के दौरान अनुशासनहीनता के लिए स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया. विनेश फोगाट ने ओलंपिक में कुश्ती महासंघ द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहनी थी लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी वाली जर्सी पहनकर कुश्ती लड़ी थी.
विनेश टोक्यो में हंगरी के पहलवानों के साथ ही ट्रेनिंग कर रही थीं. एक दिन जब भारतीय महिला पहलवानों के साथ उनका ट्रेनिंग शेड्यूल रखा गया, तो उन्होंने उस दिन ट्रेनिंग ही नहीं की.
अस्थाई रूप से निलंबित
भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि ये भारी अनुशासनहीनता है. उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है और सभी रेसलिंग एक्टिविटीज़ से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वह जब तक इस पर अपना पक्ष नहीं रखती हैं और भारतीय कुश्ती महासंघ इस पर अंतिम फैसला नहीं लेता है तब तक वह किसी भी राष्ट्रीय या डोमेस्टिक इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.
सोनम मलिक को भी नोटिस जारी किया गया
युवा पहलवान सोनम मलिक पर भी अनुशासनहीनता करने का आरोप लगा है. उन्हें भी महासंघ ने नोटिस जारी किया है. सोनम मलिक ने भी टोक्यो के लिए पासपोर्ट फेडरेशन के ऑफिस से खुद लेने या परिवार के लोगों को भेजने के बजाय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक अधिकारी को फोन कर फेडरेशन के ऑफिस से पासपोर्ट लेकर घर पहुंचाने के कहा था. इस पर उनसे जवाब मांगा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation