क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का कप्तान चुना है. इसमें युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है.
विराट कोहली को इससे पहले आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम में स्टीव स्मिथ पर तरजीह दी है.हालांकि स्मिथ को ऑल स्टार टीम में चुना गया है.
भारतीय कप्तान ने 2016 में केवल 10 वनडे मैच खेले लेकिन सिद्ध कर दिया कि वे सर्वश्रेष्ठ में से है. इस साल दस पारियों में से आठ में 45 या अधिक रन बनाये जिसमें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जनवरी में लगातार दो शतक शामिल है. इसके बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध नाबाद 154 रन बनाए.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष की वनडे टीम:
विराट कोहली (भारत, कप्तान), जोस बटलर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), जॉन हेस्टिंग्स (ऑस्ट्रेलिया), डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया), किंटोन डिकाक (विकेट कीपर, दक्षिण अफ्रीका), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका).
विराट कोहली के बारे में:
• विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
• वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
• विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान है.
• प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट कोहली दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है.
• वे वर्ष 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा थे.
• विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं.
• वे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation