करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 14 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक

Feb 19, 2022, 13:06 IST

Weekly Current Affairs Hindi One Liners: जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Hindi One Liners 14 February to 19 February 2022
Weekly Current Affairs Hindi One Liners 14 February to 19 February 2022

Weekly Current Affairs Hindi One Liners: जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

  • रेल मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि उसने दिल्ली के किशनगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कुश्ती अकादमी बनाने के लिये जितने करोड़ रूपये मंजूर किये हैं-30.76 करोड़ रूपये
  • वह देश जिसने हाल ही में सोलोमन द्वीप पर अपना दूतावास खोलने की बात कही है- अमेरिका
  • असम सरकार ने हाल ही में देश के जिस प्रतिष्ठित उद्योगपति को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ प्रदान किया है- रतन टाटा
  • हाल ही में जिस राज्य के पुलिस ने 'स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस' की शुरुआत की है- दिल्ली
  • भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में जिसने पदभार संभाल लिया है- चन्नीरा पोनप्पा
  • आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिसे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- श्रेयस अय्यर
  • केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त जिस वाइस एडमिरल को देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है- जी. अशोक कुमार
  • राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की देश का नाम बदलकर यह कर दिया है- तुर्किये
  • जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने ‘ओरिगामी मेटामैटेरियल्स’ नामक एक नई सामग्री विकसित की है- आईआईटी मद्रास
  • हाल ही में रूस और जिस देश के तनाव के बीच ‘बाबुष्का बटालियन’ (Babushka Battalion) काफी चर्चा में रही है- यूक्रेन
  • जिस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा अणु विकसित किया है, जो कोरोनावायरस स्पाइक प्रोटीन को निष्क्रिय कर सकता है- हेलसिंकी विश्वविद्यालय
  • चोलेंद्र शमशेर राणा (Cholendra Shumsher Rana) जिस देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं- नेपाल
  • प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी जो बन गयी है- डाबर इंडिया
  • महाराष्ट्र सरकार ने कैंसर की रोकथाम के लिए जिस योजना को शुरू किया है- होप एक्सप्रेस
  • सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में जितने फीसदी आरक्षण प्रदान करने पर हरियाणा सरकार के कानून पर रोक लगाने वाले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है-75 फीसदी
  • भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से 18 फरवरी 2022 को समुद्र में जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- ब्रह्मोस मिसाइल
  • फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया है- जर्मनी
  • हाल ही में भारत और जिस देश ने घोषणा की है कि वे मार्च 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता और उसके 12-18 महीने के पश्चात् एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) करने हेतु तैयार हैं- ऑस्ट्रेलिया
  • विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी जो देश कर रहा है- भारत
  • इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9 प्रतिशत
  • जिस सिंगर-कंपोजर का हाल ही में 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया- बप्पी लाहिड़ी
  • हरियाणा कैडर के जिस आईपीएस अधिकारी को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है- कला रामचंद्रन
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेदराम जात्रा त्योहार 2022 एवं जनजातीय संस्कृति उत्सव के लिये जितने करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है-2.26 करोड़ रुपए
  • हाल ही में जिस देश में लस्सा बुखार (Lassa Fever) से पीड़ित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई- ब्रिटेन
  • राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी
  • हाल ही में जिस देश ने आधिकारिक तौर पर कोआला को 'लुप्तप्राय (endangered)' प्रजाति के रूप में घोषित किया है- ऑस्ट्रेलिया
  • हाल ही में प्रकाशित एक शोध से पता चला है कि असम का जिस राष्ट्रीय उद्यान जितना कार्बन अवशोषित करता है, उससे कहीं अधिक कार्बन उत्सर्जित कर रहा है- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
  • वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कृषि अवसंरचना विकास उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत करने की घोषणा की- पांच प्रतिशत
  • हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ जितने मीट्रिक टन गेहूँ के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसे मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान भेजा जाएगा-50,000 मीट्रिक टन
  • रूस और जिस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है- यूक्रेन
  • हाल ही में जिस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा की है- अमेरिका
  • हाल ही में क्वाड समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जिस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई- जापान
  • विश्व रेडियो दिवस (World radio day) जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी
  • विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है-11 फरवरी
  • केंद्र सरकार ने जितने करोड़ रुपये की लागत से, 2025-26 तक, अगले पांच वर्षों के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस आधुनिकीकरण कार्यक्रम को जारी रखने की मंजूरी दे दी है-26,275 करोड़ रुपये
  • केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने जितने अन्य ऐप्स पर बैन लगा दिया है-54
  • टाटा संस का चेयरमैन जिसे पांच वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है- एन चंद्रशेखरन
  • सेल्सफोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- भारत
  • मद्रास उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मुनीश्वर नाथ भंडारी
  • एचआईवी वायरस की खोज करने वाले जिस नोबेल विजेता वायरोलॉजिस्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- ल्यूक मोंटेनियर
  •  
Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News