जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के जिस गैर कार्यकारी निदेशक एवं चेयरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- कुमार मंगलम बिड़ला
• हाल ही में जिस देश के रत्नापुरा में दुनिया का सबसे बड़ा नीलम (एक कीमती रत्न) मिला है- श्रीलंका
• हाल ही में भारत और जिस देश के बीच 50 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े हल्दीबाड़ी - चिलाहाटी रेलवे मार्ग की बहाली के माध्यम से मालगाड़ियों का नियमित संचालन शुरू किया गया- बांग्लादेश
• वह देश जिसने 04 अगस्त 2021 को इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण चीन सागर पर आचार संहिता पूरी तरह से प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुरूप होनी चाहिए-भारत
• भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जर्मनी को हराकर टोक्यो ओलम्पिक में जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक
• हिंदी एवं डोगरी भाषा की जिस प्रसिद्ध लेखिका एवं कवयित्री का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पद्मा सचदेव
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन (15739) बनाने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- जो रुट
• हाल ही में भारत के लिए जिस महिला मुक्केबाज ने अपने पहले ही ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत लिया है- लवलीना बोरगोहेन
• जिस देश के पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं- पाकिस्तान
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले जितने वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है- पांच वर्ष
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है- गृह मंत्रालय
• आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 06 अगस्त 2021 को रिवर्स रेपो रेट को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है-3.35 प्रतिशत
• हाल ही में जिस भारतीय पहलवान ने टोक्यो ओलम्पिक में 57 कोलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीत लिया है- रवि कुमार दहिया
• मोटोजीपी इंडिया के लिए कंपनी ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है- जॉन अब्राहम
• अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जिस देश को पहली बार हथियार बेचने को मंज़ूरी दे दी है- ताइवान
• आईआईटी रुड़की ने जिस राज्य के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी (EEW) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तराखंड
• जिस कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार द्वारा रमी एवं पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को रद्द कर दिया है- मद्रास उच्च न्यायालय
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में देश के जितने विश्वविद्यालयों को फर्जी की श्रेणी में डाल दिया है-24
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्य राष्ट्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ते कर्ज और आर्थिक गिरावट से निपटने में देशों की मदद करने हेतु जितने बिलियन डॉलर को मंजूरी दी है-650 बिलियन डॉलर
• हाल ही में जिस देश ने विश्व प्रसिद्ध एंटी-शिप मिसाइल हार्पून (Harpoon) का ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट (JCTS) भारत को देने का फैसला किया है- अमेरिका
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जिस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है- Delhi@2047
• इटली की लग्जरी ब्रांड बलगैरी (Bvlgari) ने जिस अभिनेत्री को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर (global brand ambassador) नियुक्त किया है- प्रियंका चोपड़ा
• 100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करने वाला देश का पहला शहर जो बन गया है- भुवनेश्वर
• संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में जिस प्रसिद्ध कथकली कलाकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी
• हाल ही में जिस मशहूर फिल्म समीक्षक का 74 वर्ष की उम्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के चलते निधन हो गया है- राशिद ईरानी
• हाल ही में जिस देश ने 3 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके लॉन्च किए- यूएई
• महालेखा नियंत्रक का पदभार जिसने संभाल लिया है- दीपक दास
• विश्व रेंजर दिवस (World Ranger Day) जिस दिन मनाया जाता है-31 जुलाई
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस डिजिटल पेमेंट मोड को लॉन्च किया है- e-RUPI
• भारतीय नौसेना का नया उपप्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे
• यूएई सरकार ने दुबई में रहने वाले सभी डॉक्टरों को जिस वीजा को देने की घोषणा की है- गोल्डन वीजा
• अमेरिका ने रूस के राजनयिकों को जब तक देश छोड़ने का आदेश दिया है-3 सितंबर
• यूरोपीय संघ (ईयू) के राष्ट्रीय डाटा संरक्षण आयोग ने हाल ही में अमेजन पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-6,600 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने मेडिकल क्षेत्र की पढ़ाई में ओबीसी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को जितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- ओबीसी 27 प्रतिशत एवं ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण
• कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है-31 अगस्त
• टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस वर्ष जिस देश में 28,900 करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है- भारत
• हाल ही में जिस भारतीय महिला शटलर ने टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत लिया है- पीवी सिंधु
• जिस देश को अगस्त 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता सौंपी गयी है- भारत
• हाल ही में श्रीलंका के जिस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- इसुरु उदाना
• भारत और अमेरिका ने वैश्विक विकास भागीदारी समझौते की अवधि को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- पांच साल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation