Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे भारतीय सेना की पहली महिला स्काई डाइवर, मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष, भारत के पहले हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेजल आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारतीय सेना की पहली महिला स्काई डाइवर कौन बनी हैं?
a) अभिलाषा बराक
b) आरती सरीन
c) राजश्री रामसेतु
d) लांस नायक मंजू
2. सरकार ने संजय मिश्रा का कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ाया। वह किस एजेंसी के डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे है?
a) सीबीआई
b) एनआईए
c) आईबी
d) ईडी
3. मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संध्या देवनाथन
b) अरविंद कृष्णा
c) लीना नायर
d) निकेश अरोड़ा
4. नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?
a) एन.के. सिंह
b) विशाल नारायण
c) अरविंद विरमानी
d) दुव्वुरी सुब्बाराव
5. ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया है?
a) विराट कोहली
b) सूर्यकुमार यादव
c) सैम करन
d) जोस बटलर
6. किस समूह ने अगली वैश्विक महामारी से निपटने के लिए $1.4 बिलियन का फंड लॉन्च किया है?
a) G7
b) G20
c) आसियान
d) ब्रिक्स
7. कौन सी शिपयार्ड कंपनी भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण करेगी?
a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
b) कोचीन शिपयार्ड
c) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
d) हिंदुस्तान शिपयार्ड
8. किस देश को संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटा दिया है?
a) मलेशिया
b) जर्मनी
c) चीन
d) भारत
9. किस राज्य ने हाल ही में अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (पेसा) अधिनियम लागू किया है?
a) छत्तीसगढ़
b) मध्य प्रदेश
c) झारखंड
d) ओडिशा
10. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अरविंद कुमार शर्मा
b) सी वी आनंद बोस
c) अतानु चक्रवर्ती
d) नृपेंद्र मिश्रा
उत्तर:-
1. (d) लांस नायक मंजू
उन्नत हेलीकॉप्टर (एएलएच) से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद लांस नायक मंजू भारतीय सेना की पहली महिला स्काईडाइवर बन गयी है. ध्रुव लांस नायक मंजू सैन्य पुलिस कोर में तैनात हैं. उन्हें इसके लिए भारतीय सेना के एडवेंचर विंग की स्काईडाइविंग ट्रेनिंग टीम ने प्रशिक्षित किया था.
2. (d) ईडी
संजय कुमार मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जिनका कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. आधिकारिक आदेश के अनुसार, ईडी के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है. वह मूल रूप से 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उन्हें पहले ही एक-एक वर्ष के दो एक्सटेंशन मिल चुके हैं.
3. (a) संध्या देवनाथन
मेटा ने मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में संध्या देवनाथन की नियुक्ति की घोषणा की है. पूर्व भारतीय प्रमुख अजीत मोहन के कंपनी से हटने के कुछ दिनों बाद नई नियुक्ति की गयी है. वह वर्तमान में एशिया-प्रशांत के लिए मेटा के गेमिंग वर्टिकल की हेड हैं. संध्या देवनाथन अपनी नयी भूमिका में 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगी.
4. (c) अरविंद विरमानी
भारत सरकार ने अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है. विरमानी ने वित्त मंत्रालय (2007-2009) में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य किया है. उन्होंने फरवरी 2013 से अगस्त 2016 तक मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है.
5. (c) सैम करन
आईसीसी पुरुष टी20 में शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के सैम करन को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. करन ने इंग्लैंड को ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड विश्व की पहली टीम बन गयी है जो एक ही समय में वनडे और T20 दोनों वर्ल्ड कप की विजेता है. मेलबर्न में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता है.
6. (b) G20
हाल ही में G20 स्वास्थ्य और वित्त मंत्रियों ने अगली वैश्विक महामारी से निपटने के लिए $1.4 बिलियन का फंड लॉन्च किया. G20 देश अगली महामारी को रोकने और तैयार करने के लिए एक महामारी कोष बनाने पर सहमत हुए है. इस फंड में प्रमुख रूप से ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, चीन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान ने योगदान दिया हैं.
7. (b) कोचीन शिपयार्ड
कोचीन शिपयार्ड ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लिए देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल कटमरैन पोत बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. वाराणसी में जीरो इमिशन हाइड्रोजन ईंधन सेल यात्री कटमरैन पोत की शुरूआत से जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी आयेगी.
8. (d) भारत
संयुक्त राज्य अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने भारत को अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटा दिया है. भारत पिछले दो साल से इस सूची में है. भारत के साथ-साथ, अमेरिका ने मेक्सिको, इटली, वियतनाम और थाईलैंड को भी इस सूची से हटा दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन प्रमुख व्यापारिक भागीदारों की सूची से हटा दिया है जो उनकी मुद्रा प्रथाओं और व्यापक आर्थिक नीतियों पर ध्यान देने योग्य हैं.
9. (b) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (पेसा) अधिनियम लागू किया है. इस अधिनियम का उद्देश्य ग्राम सभाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ आदिवासी आबादी को शोषण से बचाना है. यह विशेष रूप से प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को विशेष अधिकार भी देता है.
10. (b) सी वी आनंद बोस
पूर्व नौकरशाह सी वी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व नौकरशाह सी वी आनंद बोस केरल कैडर के 1977 (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने आखिरी बार 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले राष्ट्रीय संग्रहालय में एक प्रशासक के रूप में कार्य किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation