विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली अपनी वार्षिक बैठक को टाल दिया है. कोरोना वायरस से नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
विश्व आर्थिक मंच ओमिक्रॉन के प्रकोप को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में अपनी वार्षिक बैठक को स्थगित कर रहा है. बैठक 17-21 जनवरी 2022 के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में होने वाली थी. अब गर्मियों की शुरुआत में इसके आयोजन की योजना बनाई गई है.
The planned World Economic Forum in the Swiss mountain resort of Davos has been called off due to surging cases of the #Omicron variant of #COVID19: Reuters
— ANI (@ANI) December 20, 2021
विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि इसके बजाय इसमें शामिल होने वाले देश स्टेट ऑफ द वर्ल्ड सत्रों की एक हेडलाइन श्रृंखला में शामिल होंगे. इसमें वैश्विक नेताओं को एक साथ लाकर दुनिया की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों के समाधान को आकार देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
डब्ल्यूईएफ ने अपने बयान में क्या कहा?
डब्ल्यूईएफ ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि 17-21 जनवरी 2022 के बीच प्रस्तावित दावोस बैठक को अब गर्मियों की शुरुआत में कराने का फैसला किया गया है. यह लगातार दूसरा साल है जब दावोस शिखर बैठक के नियमित आयोजन पर असर पड़ा है.
डब्ल्यूईएफ ने अपने एक बयान में कहा कि महामारी की मौजूदा स्थिति ने व्यक्तिगत स्तर पर मेल-मुलाकात को काफी मुश्किल बना दिया है. आपको बता दें कि ऐसे में बैठक टालने का फैसला जानकारों की सलाह पर लिया गया है.
2021 में बैठक स्थगित हो गई थी
साल 2021 की शुरुआत में भी यह बैठक कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं हो पाई थी. डब्ल्यूईएफ की पिछली बैठक जनवरी 2020 में हुई थी लेकिन उसके फौरन बाद महामारी का प्रकोप फैलने लगा था और लगभग दो साल से दुनिया भर में सामान्य आवाजाही बाधित चल रही है.
दावोस बैठक 2022 का विषय
दावोस बैठक में भारत के लगभग 100 नेताओं एवं उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद थी. इस वर्ष 2022 की बैठक के लिए ‘साथ मिलकर काम, विश्वास बहाली विषय तय किया गया था.
विश्व आर्थिक मंच: एक नजर में
विश्व आर्थिक फोरम निजी और सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. विश्व आर्थिक फोरम का मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है. स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है. इसका मिशन विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर वैशविक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation