एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने हाल ही में 2022 के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप पर है.
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक यात्री ट्रैफिक 7 बिलियन के करीब पहुंच गया था. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में ग्लोबल एयर ट्रैफिक, 2019 के उच्च स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.
Delhi’s Indira Gandhi International Airport has become the 9th busiest airport worldwide for 2022, making it the only airport from South and South East Asia in the list of top 10 busiest airports globally, as announced by Airports Council International@MoCA_GoI @DelhiAirport pic.twitter.com/5fagaMhYvb
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) April 5, 2023
दिल्ली एयरपोर्ट की क्या है रैंक:
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से सालाना 59.5 मिलियन यात्रियों ने सफर किया. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने IGI हवाई अड्डे को 2021 में 13वें स्थान पर रखा था. दिल्ली एयरपोर्ट, इस लिस्ट में शामिल दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र एयरपोर्ट है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट का स्थान था, जहां से 7.34 करोड़ यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की. साथ ही इस लिस्ट में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लॉस ऐंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस्तांबुल एयरपोर्ट आदि शामिल है.
दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट:
क्र सं | एयरपोर्ट | देश |
1 | हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा, जॉर्जिया | यूएसए |
2 | डलास/फोर्ट वर्थ, टेक्सास | यूएसए |
3 | डेनवर, कोलोराडो | यूएसए |
4 | शिकागो ओ'हरे, इलिनोइस | यूएसए |
5 | दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट | संयुक्त अरब अमीरात |
6 | लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया | यूएसए |
7 | इस्तांबुल एयरपोर्ट | तुर्किये |
8 | हीथ्रो एयरपोर्ट, लंदन | यूनाइटेड किंगडम |
9 | इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट | भारत |
10 | पेरिस चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट | फ्रांस |
सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय केंद्र:
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ने इसके साथ ही दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय केंद्रों की सूची भी जारी की दुबई इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर है. यहां 66.06 मिलियन यात्रियों ने लैंडिंग की जो 2021 के आकड़े से 127% अधिक था. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट था, तीसरे स्थान पर एम्स्टर्डम इंटरनेशनल एयरपोर्ट था.
आईजीआई एयरपोर्ट के संचालक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के लिए, यात्री अनुभव के वैश्विक मानकों को सुनिश्चित करते हुए, भविष्य के लिए तैयार है.
#BREAKING: Dubai International airport (@DXB) maintained its top position as the busiest airport for international passenger traffic for the 9th consecutive year in 2022, according to Airports Council International (ACI)https://t.co/M5v6s0jHVF#Dubai #UAE #aviation #airport pic.twitter.com/WT08uqzdxl
— Khaleej Times (@khaleejtimes) April 5, 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation