अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration) ने प्रथम मानव जैसे दिखने वाले रोबोट को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station, आइएसएस) में स्थापित कर 23 अगस्त 2011 को चालू किया. इसके साथ ही नासा द्वारा आइएसएस में सारे काम रोबोट से करवाने का प्रथम चरण आरम्भ हो गया.
नासा के कंट्रोल सेंटर ह्यूस्टन से आइएसएस (International Space Station) का पूरा रोबोनॉट सिस्टम ऑन किया गया. रोबोटिक प्रणाली ने चालू होते ही काम करना शुरू कर दिया. सितम्बर 2011 के प्रथम सप्ताह में इस रोबोट को गुरुत्वाकर्षण विहीन अंतरिक्ष में अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की तरह चहल-कदमी करने का लक्ष्य रखा गया.
ज्ञातव्य हो कि नासा ने अपना स्पेस शटल प्रोग्राम बंद कर दिया है. नासा का अंतरिक्ष यान अटलांटिस 21 जुलाई 2011 को सेवा-मुक्त हो गया था और उसके साथ ही नासा ने अपना स्पेस शटल प्रोग्राम बंद कर दिया था और इसे मानव रहित बनाए जाने पर विकास कार्य किया जा रहा था. नासा में रोबोनॉट सिस्टम के डिप्टी मैनेजर निकोलस रेडफोर्ड के अनुसार भविष्य में और आधुनिक रोबोट बनाए जाएंगे जो स्पेसवॉक जैसे खतरनाक काम कर न केवल अंतरिक्ष यात्रियों का समय बचाएंगे बल्कि उन्हें सुरक्षित भी रखेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation