अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2014 का आयोजन 15–18 नवंबर 2014 के बीच नेपाल के लुम्बिनी में किया गया. इसके आयोजन का उद्देश्य बौद्ध संस्कृति और विरासत का संरक्षण था. यह सम्मेलन नेपाल थेरावदा बौद्ध अकादमी और म्यांमार सितागु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट एकेडमी के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में करीब 400 बौद्ध विशेषज्ञ और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया औऱ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में 23 सूत्री घोषणा जारी की गई.
इस सम्मेलन में विश्व बौद्ध विरासत के पुरातात्विक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने, बौद्ध शिक्षा का प्रसार और लुम्बिनी एवं उसके आस–पास के इलाकों के विकास के लिए मिल कर काम करने की बात की गई. सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदायों से लुम्बिनी को बढ़ावा देकर एवं उसे संरक्षित करते हुए विश्व में बौद्ध शिक्षा के प्रचार– प्रसार के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया गया. इसके अलावा, लुम्बिनी और उसके आस–पास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण स्तर से पुरातात्विक महत्व वाले महत्वपूर्ण स्थलों पर पड़ रहे बुरे प्रभाव पर भी चर्चा की गई और प्रदूषण से निजात पाने के लिए समाधान ढूंढने को भी कहा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation