अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिकी साख की भविष्य रेटिंग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक श्रेणी में 29 नवंबर 2011 को डाल दिया. रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिकी कांग्रेस की कर्ज समिति को सहमति कायम करने में मिली असफलता को आधार बता कर साख को नकारात्मक करने का निर्णय लिया.
रेटिंग एजेंसी फिच के लगाए गए अनुमान के अनुसार अमेरिकी कर्ज दशक 2011-21 में देश के सकल घरेलू उत्पाद के 90 फीसदी तक पहुंच जाएगा, जो वर्तमान में 70 फीसदी है. साथ ही अमेरिका में कुल कर वसूली का 20 फीसदी ब्याज चुकाने में खर्च करना पड़ सकता है.
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने हालांकि अमेरिका की वर्तमान साख को शीर्ष एएए रेटिंग पर ही रखा है. साथ ही फिच के अनुसार अमेरिकी अर्थव्यवस्था वर्तमान में विश्व में सबसे अधिक उत्पादक है और अमेरिकी कर्जपत्रों का बाजार विश्व का सबसे बड़ा बाजार है.
ज्ञातव्य हो कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स और मूडीज ने अमेरिकी साख को अक्टूबर 2011 में ही घटा दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation