Effectiveness of drugs declines more rapidly in space, research finding of Johnson Space Center, NASA. नासा के जॉन्सन स्पेस सेंटर के शोध में यह निष्कर्ष सामने आया कि दवाईयां अंतरिक्ष में जाते ही अपना असर खोने लगती हैं. जॉन्सन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) के शोधकर्ताओं ने पृथ्वी के बाहर दवाओं के असर खोने की संभवतः वजह कम गुरुत्वाकर्षण और उच्च विकिरण की स्थिति बताया.
शोध के तहत 35 विभिन्न दवाओं से भरे चार बक्से को विभिन्न समय (कुछ को 13 दिन, कुछ को 28 महीने) तक अंतरिक्ष में रखा गया, जबकि इन्हीं दवाओं के अन्य चार बक्से को जॉन्सन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) में दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करते हुए रखा गया. शोध के पूरा होने और उसपर आधारित निष्कर्ष को एएपीएस जर्नल (The American Association of Pharmaceutical Scientists) में अप्रैल 2011 के तीसरे सप्ताह में प्रकाशित किया गया.
जॉन्सन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) के शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला कि पृथ्वी की सतह पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रखे गए दवाओं की आयु अधिक होती है, जबकि अंतरिक्ष में यही दवाएं विकिरण, अत्यधिक कंपन, कम गुरुत्वाकर्षण, कार्बनडाइऑक्साइड की अधिकता वाला वातावरण आदि के कारण यही दवाएं अपना गुण जल्दी खो देती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation