भारत के औद्योगिक ढांचे की रीढ़ समझे जाने वाले आठ बुनियादी उद्योगों की अगस्त 2011 में संयुक्त तौर पर 3.5 फीसदी वृद्धि हुई. इन आठ बुनियादी उद्योगों की अगस्त 2010 में संयुक्त तौर पर 4.4 फीसदी वृद्धि हुई थी.
अगस्त 2011 में सीमेंट, स्टील, कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पाद, कोयला, बिजली, उवर्रक और गैस के उत्पादन में संयुक्त तौर पर 3.5 फीसदी की औसत वृद्धि हुई. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा यह आंकड़ा 27 सितंबर 2011 को जारी किया गया.
भारत के आठ बुनियादी उद्योगों की अगस्त 2011 में संयुक्त तौर पर वृद्धि में गिरावट का प्रमुख कारण है कोयले और गैस के उत्पादन में भारी कमी. अगस्त 2011 में कोयले का उत्पादन बढ़ने के बजाय 15 फीसदी घट गया, जबकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी पांच फीसदी कम हुआ. हालांकि बिजली उत्पादन में इस दौरान 8.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
अन्य उद्योगों में अगस्त 2011 में कच्चे तेल में 6.1, रिफाइनरी उत्पादों में 4.7, उवर्रक उद्योग में 1.2, स्टील में 9.3, बिजली में 9.3 और सीमेंट में 2.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
वित्त वर्ष 2011-12 के प्रथम पांच महीने में उक्त आठ उद्योगों की विकास दर 5.3 फीसदी रही थी. यह वित्त वर्ष 2010-11 की समान अवधि में 6.1 फीसदी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation