अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी की भारत यात्रा 25 जून 2013 को सम्पन्न हुई. जॉन कैरी 23 से 25 जून 2013 तक भारत यात्रा पर थे. वह उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल के साथ 23 जून 2013 को तीन दिन की भारत यात्रा हेतु नई दिल्ली पहुंचे थे. अमेरिकी शिष्टमण्डल में अमेरिकी ऊर्जा सचिव, नासा के निदेशक, प्रशान्त क्षेत्र से सम्बद्ध अमेरिकी सैन्य प्रमुख और विदेश तथा आतंरिक सुरक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
विदेश मंत्री बनने के बाद जॉन कैरी की यह पहली भारत यात्रा रही. राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में यह भारत के साथ पहली उच्चस्तरीय राजनीतिक वार्ता थी.
भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने 24 जून 2013 को हैदराबाद हाउस में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ बैठक की. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके निवास पर मिले और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ एमएम पल्लमराजू के साथ भारत और अमेरिका के मध्य उच्चस्तरीय शिक्षा वार्ता की अध्यक्षता भी की. भारत और अमेरिका के बीच उच्च शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग और मजबूत करने के लिए चार समझौतों पर 25 जून 2013 को हस्ताक्षर किए गए. विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बीच तीसरी भारत-अमेरिका उच्च शिक्षा वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. समझौतों में सामुदायिक कालेज खोलने और ऑन लाइन पाठ्यक्रम शुरू करने पर भी जोर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation