अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 दिसंबर 2014 को वाशिंगटन में अमेरिका के प्रमुख रक्षा नीति विधेयक (राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून–2015) पर हस्ताक्षर किया. अमेरिकी रक्षा बजट में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डालर देने का प्रावधान किये गए. इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना द्वारा किये गये खर्च के लिये पाकिस्तान को यह अनुदान (गठबंधन सहायता कोष हेतु) दिया गया.
विदित हो कि राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून–2015 के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब अमेरिकी डालर रखा गया. इसमें गठबंधन सहायता कोष सेना को दिये जाने वाला सैन्य अनुदान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान सैनिकों द्वारा अमेरिकी सेना को दी गयी मदद पर हुए खर्च का पुनर्भुगतान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation