जेनरिक दवा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज लिमिटेड ने दवाओं के मूल्य निर्धारण के आंकड़े जारी करने से उत्पन्न विवाद को अदालत से बाहर निपटाने के लिए अमेरिकी सरकारी प्राधिकरणों को 3.97 करोड़ डॉलर (करीब 244 करोड़ रुपए) का भुगतान करने का निर्णय लिया.
यह भुगतान किस्तों में किया जाना है. निपटान समझौते के तहत रैनबैक्सी को टैक्सास प्रांत को अगस्त 2015 तक कुल 3.97 करोड़ डालर का भुगतान किस्तों में करना है. रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज ने इसकी सूचना 15 अक्टूबर 2014 को दी.
उद्देश्य
इसका उद्देश्य दवाओं के मूल्य निर्धारण के आंकड़े में हुए विवाद को न्यायालय के बाहर सुलझाना और टेक्सास मेडिकेड प्रोग्राम में भागीदारी से जुड़ी मुकदमेबाजी को खत्म करना है.
मामला क्या है?
रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज लिमिटेड ने अमेरकी संघ राज्य हेल्थ केयर कार्यक्रम में कुछ दवाओं के मूल्य निर्धारण के आंकड़े जारी किये थे. इस मामले पर उसके खिलाफ अदालत में एक याचिका दायर की गयी थी जिसे निपटाने के लिए कंपनी 3.97 करोड़ डॉलर अदा करने को तैयार हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation