अरविंद रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. उन्होंने राजीव का स्थान लिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनके नियुक्ति की मंजूरी 26 दिसंबर 2013 को दी.
अरविंद रंजन वर्ष 1977 बैच के केरल कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force):
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत में एक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की स्थापना सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 1983 में की गई थी.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक सुरक्षा बल है. यह केन्द्रीय गृहमंत्रालय के अधीन काम करता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
इस बल की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के औद्योगिक प्रतिष्ठानों और सरकार द्वारा घोषित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना है. सीआईएसफ सार्वजनिक क्षेत्र के 267 उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान कर रही है. इसके अलावा 54 हवाई अड्डों और दिल्ली स्थित सरकारी इमारतों की सुरक्षा का दायित्व भी इसी पर है. इसने वर्ष 2001 से सुरक्षा और आग से बचाव के बारे में परामर्श सेवाओं की भी शुरुआत की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation