हवा से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण 11 जनवरी 2010 को किया गया. अस्त्र एक बीवीआरएएएम (Beyond-Visual-Range Air-to Air Missile) है, जो शत्रु के हवाई जहाज को सामने से 80 कि. मी. और पीछे से 20 कि. मी. तक की मारक क्षमता रखता है. उड़ीसा के चांदीपुर में समेकित परीक्षण स्थल, (आइटीआर) बालासोर से इस मध्यम दूरी की मिसाइल का दो बार परीक्षण किया गया, दोनों बार मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब रहा. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस मिसाइल को विकासत किया.
ठोस ईंधन से चलने वाले इस मिसाइल का पहला परीक्षण 9 मई 2003 को हुआ था. 3.8 मीटर लंबे और 178 मिलीमीटर व्यास वाली इस मिसाइल का कुल वजन 160 किलोग्राम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation