आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने 12 फरवरी 2015 को धन स्थानांतरण की 'फ्लैशरेमिट' सेवा शुरू करने हेतु यूएई एक्सचेंज के साथ समझौता किया. 'फ्लैशरेमिट' सेवा की साहयता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले बैंक ग्राहकों अपना रुपया भारत में किसी भी आईसीआईसीआई बैंक खाते में सुरक्षित तरीके से तुरंत भेज सकते हैं. 'फ्लैशरेमिट' यूएई एक्सचेंज की तत्काल खाता क्रेडिट सुविधा है.
फ्लैशरेमिट सेवा की मुख्य विशेषताएं
- ग्राहक इस सेवा का उपयोग दुबई मेट्रो नेटवर्क क्षेत्र के अंतर्गत 15 शाखाओं सहित यूएई एक्सचेंज की 135 से भी अधिक शाखाओं के जरिए कर सकेंगे.
- इसके अतिरिक्त ग्राहक को एसएमएस के माध्यम से क्रेडिट के बारे में सूचित भी किया जाएगा.
- यह सेवा ग्राहकों के लिए वर्ष में 365 दिन और पूरे 24 घंटे उपलब्ध होगी.
यूएई एक्सचेंज के बारे में
- यूएई एक्सचेंज का मुख्यालय अबू धाबी में है. यूएई एक्सचेंज 7.9 मिलियन से अधिक ग्राहकों हेतु दुनिया भर में कार्य करता है और इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क ब्रांड है.
- इसकी स्थापना बी.आर. शेट्टी और संयुक्त अरब अमीरात पूर्व न्याय मंत्री एच.ई. अब्दुल्ला हुमैद अली अल मेजरोई ने वर्ष 1980 में की थी.
- वर्तमान में इसकी अपनी सहायक कंपनी यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से भारत में 330 से अधिक और पूरी दुनिया के 32 देशों में 750 से अधिक शाखाएं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation