भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग सूची में बल्लेबाजी में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर और विराट कोहली एक पायदान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह सूची 7 जनवरी 2013 को जारी की.
महेन्द्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से 203 रन बनाए. भारत और पाकिस्तान के बीच इस श्रृंखला का अंतिम और तीसरा मैच 6 जनवरी 2013 को खेला गया. इसमें भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया. यह श्रृंखला पाकिस्तान ने जीती.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग सूची में बल्लेबाजी में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को 26वां स्थान और युवराज सिंह को 41वां स्थान प्राप्त हुआ.
बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाज हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की सूची में स्पिनर आर अश्विन शीर्ष 20 में अकेले भारतीय हैं. उन्हें भी दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब सातवें नंबर पर हैं.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग की गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के गेंदबाज सईद अजमल पहले और मुहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation