अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया. पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
आईसीसी ने मोहम्मद हफीज को बायो मैकेनिक परीक्षण में उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया. बायो मैकेनिक परीक्षण में यह सामने आया कि हफीज अपनी कोहनी को गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री से ज्यादा घूमाते हैं.
यह परीक्षण लोगबोरोग के नेशनल क्रिकेट परफॉर्मेंस सेंटर में 24 नवंबर 2014 को आईसीसी की ह्यूमन मूवमेंट विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया था. हफीज की गेंदबाजी का परीक्षण अबू धाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट किये जाने के बाद किया गया.
हालांकि, हफीज गेंदबाजों की समीक्षा की विनियम धारा 2.4 के अनुसार अपनी गेंदबाजी एक्शन को संशोधित करने के बाद फिर से परीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 9 सितंबर 2014 को आईसीसी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल को भी निलंबित कर दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation