आंध्र प्रदेश डाक विभाग ने जून 2015 के पहले सप्ताह में यह घोषणा की कि वह 14 जुलाई से 25 जुलाई 2015 तक आयोजित किये जाने वाले पुष्करम त्योहार के दौरान गोद-जल (गोदावरी नदी का पानी) को बेचने का प्रबंध करेगी.
गोदावरी में स्नान न कर पाने की स्थिति में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के किसी भी डाक घर से गोद-जल खरीदकर यह त्योहार मनाया जा सकता है.
गोद-जल को शुद्ध कर के 500 मिलीलीटर पानी की बोतलों में आईएसआई मानकों के तहत 20 रूपए में बेचा जायेगा.
इसे दो राज्यों के 95 डाकघरों, 2,360 उप डाकघरों तथा 13,611 शाखा डाकघरों के माध्यम से बेचा जायेगा.
पानी आंध्रप्रदेश डाक विभाग की वेबसाइट www.appost/in/eshop द्वारा 14 जुलाई 2015 तक ऑनलाइन भी मंगाया जा सकता है. विदेशों में ऑर्डर करने के लिए वर्ल्ड नेट एक्सप्रेस तथा देश में ऑर्डर के लिए ईएमएस स्पीड पोस्ट द्वारा डिलीवरी की जाएगी.
आन्ध्र प्रदेश डाक विभाग द्वारा गोदावरी नदी के पानी को बेचे जाने का निर्णय इस कारण लिया गया क्योंकि नदी का अधिकतर बहाव दोनों राज्यों से होकर गुजरता है तथा इन दोनों राज्यों में पुष्करम त्योहार का विशेष महत्व है.
गोदावरी महापुष्करम एक अदभुत त्योहार है जो प्रत्येक 144 वर्ष बाद मनाया जाता है. इसलिए श्रद्धालुओं के बीच इस दिन गोदावरी में स्नान करने को लेकर विशेष उत्साह देखा जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation