आस्ट्रेलिया में विश्व का पहला कृत्रिम पैंक्रियाज (पाचक ग्रंथि) सफलता पूर्वक मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया गया. एक चार वर्ष के बच्चे ‘जेवियर हैम्स’ को यह कृत्रिम पैंक्रियाज लगाया गया. इसकी सूचना पर्थ स्थित प्रिंसेज मारग्रेट अस्पताल ने जनवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में जारी की.
टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण हैम्स को हाइपोग्लाईकेमिया (ग्लूकोज के कम स्राव के चलते दौरा, कोमा या फिर मौत की आशंका) का खतरा रहता था. शुगर की मात्रा कम होने और इंसुलिन का स्राव रुकने की स्थिति का पता लगाने में यह उपकरण सक्षम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation